नैनीताल की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुए का बच्चा, Video देख उमड़ा लोगों का प्यार

क्लिप में एक तेंदुए के बच्चे (Leopard cub) को नैनीताल (Nainital) की सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नैनीताल की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुए का बच्चा

जंगली जानवरों के ऐसे बहुत से वीडियो हैं जिनमें उन्हें सड़कों पर चलते और इंसानों के करीब आते दिखाया गया है. अब ऐसा ही एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. क्लिप में एक तेंदुए के बच्चे (Leopard cub) को नैनीताल (Nainital) की सड़क पर घूमते हुए दिखाया गया है.

वीडियो को suhail._06 नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें एक तेंदुए को जंगल जैसे इलाके से निकलते हुए और बड़े आराम से सड़क पर टहलते हुए दिखाया गया है. ऐसा लगता है कि वीडियो किसी कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में खान ने लिखा, ''मैं नैनीताल गया और एक खूबसूरत तेंदुए से मेरी नजरें मिलीं.'' यह वीडियो 16 सितंबर को पोस्ट किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है. शेयर को कई लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं.

एक शख्स ने लिखा, 'खूबसूरत, जब तक आपको ऐसा न लगे कि इसकी मां छिपकर आपको देख रही है.' दूसरे ने कहा, "वाह, यह चल रहा है. प्रकृति तब अलग तरह से चमकती है जब यह हम मनुष्यों के नियंत्रण में नहीं होती है." तीसरे ने कमेंट किया, "यह बहुत आश्चर्यजनक है." चौथे ने पोस्ट किया, "मैं उसे सहलाने के लिए बाहर जाना चाहता हूं."
 

Featured Video Of The Day
Punjab Floods: बाढ़ के हालात को देख भावुक हुए Harbhajan Singh और Mika Singh | Exclusive
Topics mentioned in this article