Leap Day 2024: Google ने लीप डे के लिए बनाया दिलचस्प Doodle, चार साल बाद आएगा अब ये दिन

आज 29 फरवरी को Leap Day के खास मौके पर एक गूगल ने दिलचस्प डूडल बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Leap Day 2024: Google ने लीप डे के लिए बनाया दिलचस्प Doodle

Leap Day 2024: आज 29 फरवरी है और आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि अब ये दिन 4 साल बाद ही आएगा. इस खास दिन को Google भी सेलिब्रेट कर रहा है. आज 29 फरवरी को Leap Day के खास मौके पर एक गूगल ने दिलचस्प डूडल बनाया है. गूगल के आज के खास डूडल में एक मेंढक को देखा जा सकता है, जिसके ऊपर 29 तारीख लिखी हुई है. मेंढक के कूदते ही 29 तारीख गायब हो जाती है. आप पूरे डूडल में 28, 29 और 1 मार्च की तारीख को देख सकते हैं. लीप डे के गूगल के डूडल का बैकग्राउंड एक तालाब जैसा है और Google शब्द के अक्षरों को कमल के पत्तों के साथ बनाया गया है.

इस मज़ेदार डूडल पर क्लिक करते ही आप देखेंगे कि मेंढक टर्र-टर्र करने लगता है, जिसके बाद 29 तारीख जूम होकर नज़र आने लगती है. उसके बाद मेंढक तालाब से बाहर कूद जाता है और फिर 29 तारीफ और मेंढक दोनों ही गायब हो जाते हैं.

इस दिलचस्प डूडल को आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं. वैसे तो ये बात सबको पता ही है कि 4 साल में एक बार लीप ईयर होता है और उस साल फरवरी का महीना 29 दिन का होता है. लीप ईयर में फरवरी महीने के आखिरी दिन को यानी 29 तारीफ को लीप डे कहते हैं. अगली बार लीप ईयर 2028 में होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Pawan Singh के सामने Khesari Lal की चुनौती ? | Syed Suhail | NDA | INDIA Bloc
Topics mentioned in this article