सबसे बड़े आलसी की खोज में यहां हो रहा अजीबोगरीब कंपटीशन, जीतने वाले को मिलेगा तगड़ा प्राइज, ये हैं शर्तें

फर्ज कीजिए क्या हो जब आपको दिन भर आलस फैलाने के लिए खूब सारा पैसा मिले. दरअसल, आलसी 'नंबर -1' की खोज में हो रहा एक कंपटीशन इन दिनों चर्चा में है, जिसमें उम्मीद से भयंकर 'आलसपना' दिखाकर कोई भी तगड़ा प्राइज जीत सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सबसे बड़ा आलसी कौन?

Laziest Citizen Contest: आपने भी ये बात सुनी ही होगी कि, आलसी लोग जिंदगी में हमेशा पीछे रह जाते हैं. यूं तो दुनिया भर में आलसी लोगों की कोई कमी नहीं है, लेकिन फर्ज कीजिए क्या हो अगर इस आलस के लिए आपको खूब सारा पैसा मिले. दरअसल, हाल ही में सबसे बड़े आलसी की खोज में किया जा रहा एक ऐसा ही अजीबोगरीब कंपटीशन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक ऐसा देश है, जो हर साल 'अव्वल आलसी' की खोज में एक प्रतियोगिता रखते हैं. यही नहीं इस प्रतियोगिता (Sleeping Competition) में जीतने वाले को एक बड़ा सा इनाम भी मिलता है, जो आपकी सोच से परे है. नीचे पढ़ें इससे जुड़ी और जानकारी.

अगर आलस के लिए आपको भी कई बार घर और बाहर ताने सुनने को मिलते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए, ये अजीब सा कंपटीशन हर साल उत्तरी मोंटेनेग्रो (Montenegro) के रिसॉर्ट गांव ब्रेजना में कराता जाता है. 'अव्वल आलसी' की खोज में हर साल यह कंपटीशन करवाया जाता है. इस साल अगस्त मध्य में शुरू हुई इस 21 लोगों की प्रतियोगिता (sleeping competition 2023) में आप जानना चाहते हैं कि कितने लोग बचे हैं? बता दें कि इस कंपटीशन के कुछ अलग ही नियम है, जो आपने शायद ही पहले कभी सुने होंगे. 

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दिन में लगभग 24 घंटे लेटे रहना पड़ता है, जैसा कि नाम से पता चलता है. सारा काम प्रतिभागियों को लेटकर ही करना पड़ता है, फिर चाहे वो काम खाने-पीने का हो या फिर मोबाइल चलाने का. इस दौरान उठे, बैठे या फिर खड़े होने पर नियमों का उल्लघंन माना जाएगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस कंपटीशन में हर 8 घंटे में 10 मिनट का ब्रेक दिया जाता है, ताकि प्रतिभागी टॉयलेट जा सके.

Advertisement

प्रतियोगिता में देखा जाता है कि, किस प्रतियोगी के सोने का समय सबसे अधिक होगा. इसके साथ ही वह बाकी सभी की तुलना में अधिक समय तक लेटा रह सकता है. बताया जा रहा है कि, प्रतियोगिता में अब तक 7 प्रतियोगी 'सबसे आलसी नागरिक' (Laziest Citizen) का प्रतिष्ठित खिताब पाने की उम्मीद में अपना भयंकर 'आलसपना' दिखा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रतियोगिता को अब तक 26 दिन से ज्यादा हो गए हैं, इस दौरान 21 प्रतियोगियों में से सिर्फ 7 ही बचे हैं, जो कि 1,070 डॉलर (लगभग 88,000 रुपये) के ग्रैंड प्राइज के लिए कंपीट कर रहे हैं.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह 'लेजीएस्ट सिटीजन' प्रतियोगिता का 12वा सीजन (संस्करण) है. कंपटीशन के आयोजक और मालिक रेडोंजा ब्लागोजेविक (Blagojevic) ने बताया कि, 'यह प्रतियोगिता 12 साल पहले इस मिथक का मजाक उड़ाने के लिए शुरू हुई थी कि, मोंटेनिग्रो के लोग आलसी हैं.' 'द न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल लेटने का रिकॉर्ड 117 घंटे का था. 2021 के चैंपियन डबरावका अक्सिक ( Dubravka Aksic) ने कहा, 'हम सभी अच्छा महसूस कर रहे हैं. कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है. वे हमारा खूब ख्याल रख रहे हैं. हमें बस लेटे रहना है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article