कोर्ट में वकील ने जज को कह दी ऐसी बात, सुन खड़े हो गए लोगों के कान, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO

Livestreamed Hearing: सोशल मीडिया पर एक अदालत में चल रही सुनवाई की लाइवस्ट्रीम इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां एक वकील ने गलती से जज को 'हनी' कहकर संबोधित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

US lawyer accidentally calls judge honey in court: कोलोराडो की एक अदालत में चल रही सुनवाई उस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, जब एक वकील ने गलती से जज को 'हनी' कहकर संबोधित कर दिया. यह घटना People v. Delgado केस की सुनवाई के दौरान घटी, जिसे लाइवस्ट्रीम किया जा रहा था.

जज को ऐसा बोल गए वकील कि... (Lawyer calls judge honey Colorado)

यह मामला एक गंभीर यौन उत्पीड़न के केस से जुड़ा था, जिसमें असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल विलियम कोजेलिस्की दोषी के लिए लगातार सजा की वकालत कर रहे थे, तभी उन्होंने जज से बात करते हुए अनजाने में उन्हें 'हनी' कह दिया. जैसे ही यह शब्द उनके मुंह से निकला, कोजेलिस्की खुद भी हैरान रह गए और तुरंत माफी मांग ली. उन्होंने कहा, 'ओह, माफ कीजिए...मुझे नहीं पता मैंने यह कैसे कह दिया. मैं माफी चाहता हूं.'

कोर्टरूम में 'हनी' मोमेंट (Viral courtroom video 2025)

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि जज टेरी फॉक्स, जो उनके पास बैठी थीं, अपनी हंसी रोकते हुए अपना मुंह ढक लेती हैं और फिर प्रोफेशनल अंदाज़ में खुद को संभालती हैं. यह मजेदार लेकिन शर्मनाक पल अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर Collin Rugg नाम के यूज़र ने यह वीडियो शेयर किया, जिसे अब तक मिलियनों बार देखा जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं (Courtroom livestream fail)

इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूज़र ने लिखा, जज को 'सर' कहने की गलती सुनी है, लेकिन 'हनी'? ये तो नया है. दूसरे ने कहा, शायद ये उनकी आम बोलचाल की आदत है. गलती से ही सही, लेकिन ये क्रिंज है. वहीं कुछ लोगों ने इसे ह्यूमर के तौर पर लिया. एक यूज़र ने मज़ाकियां अंदाज में लिखा, अगर कभी कोर्ट जाऊं तो चाहूंगा मेरा वकील भी इतना ही बोल्ड हो. एक अन्य ने लिखा, गलती है, लेकिन इंसानी है. हम सब कभी न कभी ऐसा कुछ कह चुके हैं. हालांकि इस असहज पल के बावजूद, विलियम कोजेलिस्की ने बिना रुके अपनी दलीलें पेश कीं और केस की सुनवाई में कोई और रुकावट नहीं आई.

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Bihar News: PM Modi पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार | Voter Adhikar Yatra | Rahul Gandhi