Meesho पर बिक रही थी Lawrence Bishnoi की फोटो वाली टी-शर्ट, बवाल कटा तो हटानी पड़ी..देनी पड़ी सफाई

Meesho पर खुल्लम-खुल्ला लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट बेची जा रही थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. मीशो ने विवाद को बढ़ता देख इस मामले पर अपना अधिकारी बयान भी जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lawrence Bishnoi T-Shirt Viral Post: ऑनलाइन शॉपिंग साइट Meesho पर खुल्लम-खुल्ला गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट बेची जा रही थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. मीशो को अपने इस प्रोडक्ट के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ऐसा करके अपराधियों का महिमामंडन कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है. मीशो ने विवाद को बढ़ता देख इस मामले पर अपना अधिकारी बयान भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर. 

लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट पर बवाल

दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर @alishan_jafri नाम के एक यूजर ने एक लंबा चौड़ा थ्रेड लिखकर ऑनलाइन ऐप पर बिक रही इन गैंगस्टर प्रिंट टी-शर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसके बाद देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गया, जिस पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए दिखाया है कि लॉरेंस के अलावा इस प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की टी-शर्ट भी बेची जा रही है. इस पोस्ट को देखने के बाद एक ओर जहां कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर बिक रहे इन कपड़ों को लेकर आपत्ति जत रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सही ठहराया है. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Meesho की आई सफाई

X पर पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने मीशो में बिक रहे गैंगस्टर प्रिंट के कपड़ों को 'नया ऑनलाइन कट्टरपंथ' बताया है. इसके साथ ही उन्होंने मीशो ऐप के पेज का एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई प्रिंट की बच्चों की टी-शर्ट 211 रुपये में, तो वहीं लड़कों और आदमियों की टी-शर्ट 168 रुपये में बेची जा रही है. इस मामले में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने कहा कि, हमनें कार्रवाई करते हुए इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, मीशो अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि, लॉरेंस विश्नोई 2015 से जेल में बंद है. उनके ऊपर जबरन वसूली और हत्या सहित कई आपराधिक आरोप हैं. हालांकि, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है. कुछ समय पहले ही उनके द्वारा सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने की वजह से वो काफी ज्यादा चर्चा में रहे.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते