बाघिन के बच्चों को पालते डॉग का VIDEO सोशल मीडिया पर जीत रहा लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ के तीन शावकों को एक डॉगी के साथ खेलते देखा जा रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो को देख यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाघिन के बच्चों को पालते डॉग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स, देखें VIDEO

प्यार की भाषा हर कोई समझता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. इंटरनेट की दुनिया में मोहब्बत से जुड़े ऐसे कई वीडियोज की भरमार है, जिसमें प्यार की भाषा समझते जानवरों के क्यूट से वीडियोज दिल को छू लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर वायरल इस वीडियो को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वायरल (A video of a dog) हो रहे इस वीडियो में एक डॉगी (Labrador dog) बाघ के तीन शावकों के साथ खेलता नजर आ रहा है. इंटरनेट पर यह वीडियो (Viral Video) यूजर्स का दिल जीत रहा है.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक लैब्राडोर डॉग (lebrador Dog) को एक चिड़ियाघर में बाघ के तीन शावकों के साथ (Dog With Cub) देखा जा सकता है. वीडियो में सबसे पहले एक डॉगी वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में बाघ के बाड़े में बैठा दिख रहा है. वीडियो में बाघ के तीन प्यारे और क्यूट से बच्चे डॉगी के साथ खेलते नजर जा रहे हैं. वीडियो देखकर एक मिनट के लिए ऐसा लग रहा है मानो डॉगी ने बाघ के तीनों शावकों को अडाप्ट कर लिया हो. वीडियो में बाघ के शावक मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. डॉगी भी उन्हें अपने बच्चे की तरह प्यार देते दिखाई दे रहा है.

Advertisement

भारत की Thomas Cup की जीत पर यह IAS अधिकारी हुआ ट्रोल, क्रिकेटर ने लगाई फटकार, कहा- 'ये तो है सरासर अपमान'

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को 'ए पीस ऑफ नेचर' (A Piece of Nature) द्वारा शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 16 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. चीन के बताए जा रहे इस वीडियो (The video has been shot in China) को ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी पोस्ट किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'लैब्राडोर शुद्ध वरदान है..' वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'वे अपनी नई मां से प्यार करते हैं.. उन्हें बढ़ने दें.. बाघ और कुत्ता...विभिन्न प्रजातिया, लेकिन प्यार एक ही है.'

Advertisement

लद्दाख की वादियों में बच्चों ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, VIDEO देख दिल हार बैठे यूजर्स

जानकारी के मुताबिक, एक मादा बाघ अपने शावकों को छोड़ देती है. यह कोई नई बात नहीं है. इसके कई कारण नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी (National Tiger Conservation Authority) द्वारा एक बुकलेट (booklet for all tiger reserves) में दिए गए हैं. एनटीसीए (NTCA) के दिशा निर्देशों के अनुसार, बाघ की मौत के अलावा, शावकों का कमजोर होने, अक्षम होने, घायल होने या बीमार होने पर बाघिन अपने बच्चों को छोड़ देती है. कुछ बाघिन चोट के कारण भोजन ना करा पाने या कर पाने के कारण भी अपने बच्चों को छोड़ देती है.
 

Advertisement

देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम 

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?