का हाल बा... कोरियन टीचर ने अपने स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे सिखाई भोजपुरी भाषा, Video देख यूजर्स को मज़ा ही आ गया

एक यूज़र ने लिखा, "भोजपुरी भारत के बाहर ज़्यादा मशहूर है." एक ने लिखा, "भारत में नहीं, यह सिर्फ़ बिहार की तरफ़ है, लेकिन प्यारा है." एक ने लिखा, "एक कोरियाई लड़का कोरियाई बच्चों को भारतीय लहजे में अंग्रेज़ी में भोजपुरी सिखा रहा है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोरियन टीचर ने अपने स्टूडेंट्स को सिखाई भोजपुरी भाषा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक दक्षिण कोरियाई कंटेंट क्रिएटर छात्रों को भोजपुरी बोलना सिखा रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों से तारीफें भी बटोर रहा है. ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. क्रिएटर, येचन सी. ली (@40kahani) कक्षा जैसे माहौल में बच्चों के एक ग्रुप को भोजपुरी में अभिवादन करना सिखा रहे हैं. 

वीडियो की शुरुआत ली द्वारा पाठ का उद्देश्य समझाते हुए होती है, जिसमें वे कहते हैं, "भारत में चार बेसिक बातचीत कैसे करें. जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं, तो हम नमस्ते कहते हैं. भारत में, हम कहते हैं, 'का हो?' बहुत बढ़िया, बहुत बढ़िया." जैसे-जैसे पाठ आगे बढ़ता है, ग्रुप ली के बाद प्रत्येक भोजपुरी वाक्यांश को दोहराता है, और खूब मज़े के साथ उनके उच्चारण की नकल करता है.

वह आगे कहते हैं, "जब हम उसी शख्स से दोबारा मिलते हैं, तो हम पूछते हैं, आप कैसे हैं? भारत में, हम कहते हैं, 'का हाल बा?' कमाल है, ठीक बा, अब हमें जवाब देना होगा. हम कहते हैं, 'ठीक बा?' शानदार. बहुत दुख की बात है, लेकिन हमें अपने दोस्त को अलविदा कहना होगा. हम भारत में अलविदा कैसे कहते हैं? 'खुश रहो.'" समूह एक साथ प्रत्येक भोजपुरी वाक्यांश दोहराता है, जिससे एक मज़ेदार पल कैमरे में कैद हो जाता है.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "कोरियाई बच्चों को भोजपुरी सिखाते हुए #korean #kdrama #bhojpuri #bihar. कोरियाई बच्चों के साथ एक यूट्यूब क्रिएटर के रूप में अपनी यात्रा साझा करने और उन्हें भोजपुरी सिखाने वाला एक छोटा वीडियो बनाने का एक अच्छा अवसर मिला." इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अबतक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा, "भोजपुरी भारत के बाहर ज़्यादा मशहूर है." एक ने लिखा, "भारत में नहीं, यह सिर्फ़ बिहार की तरफ़ है, लेकिन प्यारा है." एक और यूज़र ने लिखा, "एक कोरियाई लड़का कोरियाई बच्चों को भारतीय लहजे में अंग्रेज़ी में भोजपुरी सिखा रहा है." एक ने लिखा, "भारत की भाषाई समृद्धि कोरिया तक पहुंच रही है. अद्भुत प्रयास."

Advertisement

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे महंगी Labubu Doll, 125 गुना ज़्यादा दाम में बिकी, सुनकर उड़ जाएंगे होश, ये है असली कीमत!

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics