ऑटो वाला मांग रहा था 100 रुपये, अपनी बात पर अड़ा रहा कोरियाई लड़का, किया इतना मोलभाव, लोग बोले- ये है सच्चा भारतीय

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियाई लड़का (Korean Boy) एक इंडियन ऑटो वाले से किराए को लेकर मोलभाव करता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑटो वाला मांग रहा था 100 रुपये, अपनी बात पर अड़ा रहा कोरियाई लड़का, किया खूब मोलभाव

बाजार में सामान लेने गए हैं या फिर ऑटो या टैक्सी से कहीं जाना है, भारत के लोग मोलभाव करना नहीं छोड़ते. फिर चाहे वो छोटी से छोटी ही कोई चीज क्यों न हो, बिना मोलभाव किए कुछ खरीदना तो भारतीय लोगों के लिए किसी गलती से कम नहीं है. भारतीय लोग मोलभाव करना तो जैसे अपना अधिकार समझते हैं. और ये सही भी है, क्योंकि ज्यादातर दुकानदार किसी भी सामान की कीमत को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बता देतें हैं, जिससे ग्राहक का नुकसान होता है. ऐसा ही ऑटो और टैक्सी वाले भी करते हैं, वो भी बहुत बार ज्यादा किराया मांगते हैं. ऐसे में जिन लोगों के अंदर ये मोलभाव करने की कला होती है, वो अपने नुकसान से बच जाते हैं.

लेकिन, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप समझ जाएंगे कि भारतीय लोगों को देखकर अब विदेशी भी मोलभाव करने की कला को सीख चुके हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियाई लड़का (Korean Boy) एक इंडियन ऑटो वाले से किराए को लेकर मोलभाव करता दिख रहा है. एक बार तो आपको लगेगा कि वो ऑटो वाले की बातों में आ जाएगा. लेकिन अगले ही पल वो आपको गलत साबित कर देगा. लड़के का मोलभाव करने का अंदाज़ देख यूजर कह रहे हैं, ये एक सच्चा भारतीय बनेगा.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियाई लड़का एक इंडियन ऑटो वाले से किराए के लिए मोलभाव कर रहा है. ऑटो वाला लड़के से 100 रुपये मांगता है, लेकिन लड़का कहता है भैया 50 रुपये ले लो. लेकिन ऑटोवाला मना कर देता है. फिर लड़का 70 रुपये देने के लिए कहता है. लेकिन, ऑटोवाला 100 रुपए से नीचे नहीं आता. इतने में लड़का कहता है आप जाओ...बस फिर क्या, ऑटो वाला कहता है बैठो 80 रुपए दे देना. लेकिन लड़का 70 रुपये पर ही अड़ा रहता है और आखिर में वो 70 रुपये में ही ऑटो वाले के साथ जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर k_ladka_official नाम के पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- कोरियाई ने भारत में ऑटोरिक्शा वाले से मोलभाव करने की कोशश की. वीडियो को अबतक 47 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग इस वीडियो पर अपने मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई तू भारतीय बनने की ओर है...दूसरे ने लिखा- मोलभाव में मुझसे भी बेहतर है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

PUBG खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत, युवक से करती है प्यार

Featured Video Of The Day
बिना FASTag वालों को नहीं देना होगा डबल Toll Tax! जानिए सरकार के नए ऐलान के बारे में