Indonesian Boy Rayyan Viral Dance on Racing Canoe: इंडोनेशिया के एक छोटे से गांव से निकलकर एक 11 साल के बच्चे ने ऐसा डांस किया कि पूरी दुनिया उसकी दीवानी हो गई. रैयान अर्खान धिका नाम का यह बच्चा, पारंपरिक Pacu Jalur फेस्टिवल के दौरान एक रेसिंग नाव की नोक पर खड़ा होकर ऐसा डांस करता दिखा कि, लोग बस एक टक देखते ही रह गए. उसका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुका है.
11 साल के डांसर Rayyan ने जीता दुनिया का दिल (11-year-old viral dance sensation)
रैयान पारंपरिक Teluk Belanga परिधान और Malay Riau हेडक्लॉथ पहने हुए था. वह नाव के सबसे आगे खड़ा था, जहां संतुलन बनाए रखना भी मुश्किल होता है, लेकिन रैयान तो नाचते हुए अपनी रफ्तार से सबका दिल जीत रहा था. चेहरे पर बिना कोई भाव लाए, वह दोनों हाथों से हवा में flying kisses भेजता है, हाथ लहराता है और फिर अपने हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए मूवमेंट करता है, जो किसी प्रोफेशनल डांसर को भी हैरान कर दे.
यहां देखें वीडियो
नाव की नोक पर किया ऐसा डांस देखते रह सब (Indonesian boy canoe dance video)
मीडिया से बातचीत में रैयान ने बताया, मैंने ये डांस खुद बनाया था. ये एकदम अचानक दिमाग में आया. जब भी मेरे दोस्त मिलते हैं, कहते हैं...तू वायरल हो गया है. इस मासूमियत और टैलेंट ने लोगों को दीवाना बना दिया है. वीडियो पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, मैंने सारे वीडियो देखे, लेकिन काले कपड़ों वाला ये बच्चा सबसे अलग है. इसकी रिद्म कमाल की है. दूसरे यूजर ने लिखा, इतना बैलेंस बनाए रखना नामुमकिन लगता है.
बोले लोग- इस बच्चे की चाल ही निराली है (aura farming dance)
यहां तक कि फ्रेंच फुटबॉल क्लब PSG ने भी उसका डांस रीक्रिएट किया और लिखा, इसका ऑरा पैरिस तक पहुंच गया. वीडियो 10 दिनों में 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. वहीं NFL स्टार और टेलर स्विफ्ट के बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स ने भी अपना वर्जन पोस्ट किया, जिसे 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक छोटे से गांव के एक साधारण से बच्चे ने दुनिया को दिखा दिया कि अगर हुनर हो, तो न स्टेज की जरूरत होती है, न बड़े नाम की.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा