देखें कैसे बनती है क्रिकेट की बॉल, Video देख बोले लोग- बड़ी मेहनत लगती है

क्या आपको पता है कि, क्रिकेट में जिस लेदर बॉल से खेला जाता है, उसे बनाया कैसे जाता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

How Is Cricket Ball Made: एक क्रिकेट का ही खुमार है, जो लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. क्रिकेट के दीवाने आपको गली-गली, शहर-शहर देखने को मिल जाएंगे, जो अपने फेवरेट क्रिकेटर की तरह ही चौके छक्के लगते नजर आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि, क्रिकेट में जिस लेदर बॉल (How Cricket Leather Ball is Made) से खेला जाता है, उसे बनाया कैसे जाता है? सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिकेट की बॉल का एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि, आखिर कैसे इसे बनाया जाता है. वीडियो में देखें क्रिकेट की बॉल (Cricket Ball Making Video) बनने की पूरी प्रक्रिया.

यहां देखें वीडियो

चर्चा में है गेंद बनाने का वीडियो (cricket ball making in factory)

आपने लेदर की गेंद तो देखी ही होंगी, जिनका इस्तेमाल फ्रोफेशनल क्रिकेट में किया जाता है. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश की एक फैक्ट्री का बताया जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में इस्तेमाल होने वाली गेंदें बनाते दिखाया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले एक लाल रंग की चमड़े (Which leather is used in cricket balls) की चादर को मछली के शेप में काटा जाता है, फिर गेंद के बाहरी खोल को आधा सिलने के बाद, दो खोलों के बीच में गोंद लगाकर रबर फिट कर दी जाती है, जिसे मशीन की मदद से गोल आकार दिया जाता है. इसके बाद गेंद के अंदर कोई सख्त गोल चीज डालकर (What is inside leather ball) दोनों खोलों को साथ में सिल दिया जाता है. वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि गेंद को शाइन दिया जा रहा है.

Advertisement

जमकर वायरल हो रहा वीडियो ( cricket ball ka video) 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @yummybites_kt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें क्रिकेट की बॉल (Cricket Ball) को बनाते दिखाया गया है. यूं तो इस गेंद को बनाना काफी मुश्किल होता है. 4 दिन पहले शेयर किए इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन (cricket ball banane ka tarika) दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्रिकेट (cricket ball kaise banti hai) खेलना ग्रेट नहीं है, जो लोग क्रिकेट के लिए बैट और बॉल बनाते हैं, वो ग्रेट हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन कारीगरों के अंदर कमाल का हुनर है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!