किंग कोबरा और नेवले के बीच हुई जबरदस्त Fight, दोनों के बीच खूब हुई पटका पटकी, देखें कौन जीता !

एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और नेवले के बीच खतरनाक लड़ाई (Snake and Mongoose Fight) दिखाई गई है. ये वीडियो एक खतरनाक किंग कोबरा और नेवले की लड़ाई का है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
किंग कोबरा और नेवले के बीच हुई जबरदस्त Fight

सांप और नेवले के बीच की दुश्मनी को तो सभी जानते हैं, तो एक दूसरे की जान लेने को हमेशा तैयार होते हैं. सोशल मीडिया पर भी सांप और नेवले की लड़ाई के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें सांप और नेवले के बीच खतरनाक लड़ाई (Snake and Mongoose Fight) दिखाई गई है. ये वीडियो एक खतरनाक किंग कोबरा और नेवले की लड़ाई का (King Cobra and Mongoose Fight) है. दोनों के बीच ऐसी जबरदस्त फाइट होती है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लड़ाई के अंत में क्या हुआ ये देखने के लिए आपको ये पूरा वीडियो देखना होगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा ने नेवले पर अटैक कर दिया तो नेवला भला क्यों पीछे रहे. वो भी झट से उछलकर किंग कोबरा पर वार करता है. उसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त फाइट होती है. दोनों एक दूसरे पर बार-बार वार करते हैं. कोबरा फुफकारते हुए नेवले को डराने की कोशिश करता है. कुछ देर बाद नेवला भी गुस्से से आग बबूला हो जाता है और कोबरा पर अटैक करता है. अचानक डर के मारे किंग कोबरा की हालत खराब हो जाती है और वो बीच में ही लड़ाई छोड़कर भाग खड़ा होता है.

देखें Video:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Blast Ground Report: जली हुई Cars, दूर तक Blast के निशान, कैसे हुआ था हादसा, देखिए