किंग कोबरा ने छोटे सांप को अपने जबड़े से दबोचा, फिर धीरे-धीरे लगा चबाने, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशाल किंग कोबरा एक छोटे सांप को कसकर दबोचे हुए नज़र आ रहा है. ये नज़ारा देखते ही कोई भी डर से कांप उठेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
किंग कोबरा ने छोटे सांप को अपने जबड़े से दबोचा

सोशल मीडिया पर खतरनाक सांपों और किंग कोबरा (King Cobra) के वीडियो की भरमार है, अक्सर किंग कोबरा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा टॉयलेट सीट के अंदर छिपा बैठा होता है तो कभी कोई सांप शॉवर पर लटका मिलता है और कभी स्कूटी के अंदर छिपा बैठा मिलता है. ऐसे वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार तो किंग कोबरा (King Cobra) के हमले के भी खतरनाक वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें किंग कोबरा जो कर रहा है, वो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विशाल किंग कोबरा एक छोटे सांप को कसकर दबोचे हुए नज़र आ रहा है. ये नज़ारा देखते ही कोई भी डर से कांप उठेगा. क्योंकि ऐसा होना कोई आम बात नहीं है. आमतौर पर सांप अपनी प्रजाति के दूसरे सांपों को शिकार नहीं बनाते हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर d_shrestha10 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- किंग कोबरा छोटे सांप को खा रहा है. कुछ सेकंड के इस वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. क्योंकि इससे पहले आपने कभी ऐसा नज़ारा नहीं देखा होगा. वीडियो में किंग कोबरा एक छोटे सांप को दबोचे हुए नज़र आ रहा है.

देखें Video:

Advertisement

देखकर ऐसा लग रहा है मानो किंग कोबरा इस छोटे सांप को निगलने की कोशिश कर रहा है. किंग कोबरा सांप को अपने जबड़े से चबा रहा है. 2 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ तो कमेंट करके मज़े भी ले रहे हैं. एक ने लिखा- मुझे मत खाओ भाई. दूसरे ने लिखा- धीरे-धीरे इसका सिर भी चबा डालेगा. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Row: संसद में अब 'Bag Politics', BJP सांसद ने Priyanka Gandhi को दिया 1984 लिखा बैग