तंजानिया के किली पॉल के सिर चढ़ा KGF-2 का खुमार, सूटबूट में दी धांसू परफॉर्मेंस

इन दिनों किली पॉल पर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ( KGF-2) का खुमार चढ़ा हुआ है. इस बार किली पॉल सूटबूट में कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के फेमस डायलॉग पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किली पॉल के सिर चढ़ा KGF-2 का खुमार, लिप-सिंक के साथ किया जबरदस्त एक्शन, धांसू परफॉर्मेंस देख चौंक गए लोग

तंजानिया के इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. किली पॉल बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही साउथ इंडियन फिल्म के सॉन्ग और डायलॉग पर लिप-सिंक वीडियो बनाते देखा जाता है. इन दिनों किली पॉल पर कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ( KGF-2) का खुमार चढ़ा हुआ है. सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF Chapter 2' के रिलीज होने के बाद किली पॉल ने जुदा अंदाज में इस फिल्म के एक डायलॉग पर लिप-सिंक कर तहलका मचा दिया है.

यहां देखिए वीडियो

हाल ही में किली पॉल को हिंदी फिल्मों के साथ ही साउथ इंडियन फिल्मों के गानों और डायलॉग पर वीडियो बनाने के लिए तंजानिया में हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने सम्मानित भी किया है. एक बार फिर किली पॉल के बेहतरीन अंदाज से सभी को हैरत में डाल दिया है. इस बार वे कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' ( KGF-2)के एक डायलॉग पर लिप-सिंक के साथ-साथ एक्शन करते हुए लोगों का दिल जीत रहे हैं.

भोपाल की हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता ने हिंसा फैलाने वालों को इस तरह फूलों से दिया करारा जवाब, अमन और शांति का दिया संदेश

वीडियो में किली पॉल सूटबूट में कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के फेमस डायलॉग पर लिप-सिंक कर रहे हैं. इस दौरान उनके तेवर कमाल के हैं. वीडियो को किली पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट 'kili_paul' से शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यूजर्स उनकी एक्टिंग की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.

अजय देवगन द कपिल शर्मा शो में मौजूद रहे और वे अकेले नहीं थे

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ED Raid के दौरान Green File उठा ले गईं Mamata Banerjee, भड़के Ravishankar Prasad