गुड़गांव में बारिश के बाद खतरनाक जलभराव, तैरते हुए दिखे बच्चे, यूजर्स बोले- कैसे बिक रहे करोड़ों में फ्लैट

सोशल मीडिया पर बारिश के बाद गुड़गांव में हुए जलभराव का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें  दो बच्चे तैरते हुए नजर आ रहे हैं. यूजर्स ने इसे बहुत बड़ा चिंता का विषय बताया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
VIDEO: गुड़गांव में बारिश के बाद हुआ खतरनाक जलभराव, तैरते हुए दिखे 2 बच्चे

गुड़गांव (Guragon) में भारी बारिश के कारण यहां की मेन सड़कों पर खतरनाक जाम लग जाता है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव भी हो जाता है. स्थिति इतनी खराब होती है कि कई गाड़िया डूब जाती है, तो कुछ गाड़ियां कई दिनों तक पानी में फंसी रहती है. वहीं इसी बीच गुड़गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे पानी से भरी सड़क पर तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बारिश के बाद का चौंकाने वाला यह वीडियो चिंता का विषय है.

पानी में तैर रहे हैं बच्चे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक सड़क पानी से भरी हुई है, जिसके किनारे कुछ कारें खड़ी हैं. एक बच्चा तैरता हुआ दिखाई देता है, जबकि दूसरा प्लास्टिक के डिवाइडर के सहारे तैर रहा है. जो आमतौर पर यातायात बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

वीडियो शेयर करने वाले एक्स यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "अगर आप गुड़गांव में रह रहे हैं, तो खुद को बदकिस्मत समझिए क्योंकि किस्मत आपको पहले किए गए पापों की सजा के तौर पर यहां ले आई है. यहां आपको खराब बेसिक स्ट्रक्चर के लिए रहने का भारी खर्च उठाना पड़ रहा है." उस व्यक्ति ने बताया कि यह वीडियो हाल ही में हुई बारिश के बाद गुड़गांव के सेक्टर 10A की है.

देखें Video:
 

गुड़गांव की बारिश पर लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

मूसलाधार बारिश के बाद, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की है. बता दें, वायरल हुए इस वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोगों ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "दुर्भाग्य से, हर बार बारिश के बाद गुड़गांव की सड़कें एक बुरे सपने जैसी हो जाती हैं".

दूसरे यूजर ने लिखा, "गुड़गांव में गंदगी का आलम है. हर साल, टैक्सपेयर के करोड़ों रुपए नालों की सफाई पर खर्च होते हैं. पहली बारिश, और नतीजे सबके सामने हैं. आपको जल निकासी (Water evacuation) व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है. आखिरी बार कब नया स्टॉर्म वॉटर ड्रेन बिछाया गया था?"

वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, "यकीन नहीं होता कि गुड़गांव में सड़क से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़कें पूरी तरह कंक्रीट की हैं और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है. थोड़ी सी बारिश में सड़कें स्विमिंग पूल जैसी लगने लगती हैं. इस अव्यवस्थित ढांचे में फ्लैट 50-100 करोड़ में कैसे बिक जाते हैं?"

ये भी पढ़ें: तालाब देखते ही खुश हुआ हाथी का बच्चा, हड़बड़ाहट में लगा दी छलांग, फिर जो हुआ, बार-बार Video देख रहे लोग




 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish Kumar ने आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले किया Patna Metro का उद्घाटन