सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जो हमें समाज का एक अलग ही आइना दिखा देती हैं. अक्सर किसी समारोह या आयोजन के दौरान खाने-पीने के बाद लोग प्लेट्स और ग्लास यहां-वहां फेंक देते हैं, वे ये नहीं सोचते कि इससे कितनी गंदगी फैलती है. समारोह के बाद उस जगह की सफाई के लिए अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे लोगों को सबक देता एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
बहुत कुछ सिखाता है यह बच्चा
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक नन्हें से मासूम बच्चे को सफाई का पाठ पढ़ाते देखा जा सकता है. यह बच्चा उन लोगों को सबक देता है, जो किसी समारोह में जाकर यहां-वहां चीजें फेंक देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मासूम सा यह बच्चा किसी फंक्शन के दौरान फेंके गए कागज के ग्लास को चुन-चुन तक डस्टबिन में डाल रहा है. बच्चे की मां बार-बार उसका हाथ खिंचती है, लेकिन बच्चा नहीं रुकता. बच्चा फिर से जाता है और गंदगी साफ करता नजर आता है. वह एक-एक ग्लास और प्लेट उठाकर वहां रखे डस्टबिन में डालता है.
पसंद किया जा रहा इंस्पायरिंग वीडियो
मासूम से इस बच्चे का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर कॉमेडी नेशन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी इंस्पायरिंग लग रहा है. वीडियो इस बात का संदेश देता है कि, मासूम से बच्चे को अगर ये समझ है कि पानी पीने के बाद ग्लास डस्टबिन में ही फेंकना चाहिए, तो बड़ों को भी ये समझ होनी जरूरी है, वीडियो को कैप्शन देते हुए भी कुछ ऐसा ही लिखा गया है.
* ""बेजुबान जानवर को बड़ी ही बेरहमी से परेशान करते नजर आए लोग, IAS ने Video शेयर कर लिख दी ऐसी बात
* 'Skydiving से पहले महिला ने हवा में की एक्सरसाइज, VIDEO देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
* "देसी जुगाड़ से बनी इलेक्ट्रिक जीप से इंप्रेस हुए Anand Mahindra, टैलेंट देख फैन हुए बिजनेसमैन
देखें वीडियो- रणबीर कपूर का कैजुअल लुक में दिखा खास अंदाज