सनी देओल के बहुत से डायलॉग खूब फेमस हुए हैं. उनके फैन्स ये कोशिश करते हैं कि उनके डायलॉग को उन्हीं की स्टाइल में बोल भी सकें. कुछ उनकी मिमिक्री की कोशिश में कामयाब हो जाते हैं, तो कुछ फनी लगने लगते हैं. नाइंटीज या फिर उसके कुछ साल बाद तक लोग सनी देओल की कॉपी करते हैं तो ठीक भी लगता है, लेकिन जब छोटे-छोटे बच्चे भी पाजी का अंदाज कॉपी करने की कोशिश करते हैं तो हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है. सोशल मीडिया पर एक बच्चे को देखकर आप का रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. ये बच्चा अपनी पतली सी आवाज में सनी देओल का एक धांसू सा डायलॉग बोल रहा है, जिसे सुनकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.
बच्चे ने की सनी देओल की एक्टिंग
इंस्टाग्राम पर हरियाणवी 02 ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक स्कूली बच्चा नजर आ रहा है. आस-पास के माहौल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो किसी सरकारी स्कूल का है, जहां बाकी बच्चे परफॉर्मेंस दे रहे इस बच्चे को गौर से देख रहे हैं. ये बच्चा भी सनी देओल का एक फेमस डायलॉग बोल रहा है. ये डायलॉग फिल्म जीत का डायलॉग है, जिसमें सनी देओल कहते हैं कि सबसे पहली लाश उसकी गिरेगी जिस के सिर पर सेहरा सजा होगा....लाशें बिछा दूंगा लाशें. मजेदार बात ये है कि इस डायलॉग के बीच में जो म्यूजिक आता है, वो भी बच्चा खुद ही देने की कोशिश करता है.
यहां देखें वीडियो
छुटकू फैन पर मिक्स रिएक्शन
सनी देओल के इस छुटकू फैन पर यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं. कुछ यूजर्स ने उसकी कोशिश की तारीफ की है, जबकि कुछ यूजर्स ने फनी वीडियो पर सलाह भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि, इसे विक्स खाने को दो थोड़ी आवाज खुलेगी. एक यूजर ने लिखा कि, ये छुटकू सनी देओल का तगड़ा फैन लगता है. इस मजेदार वीडियो को 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी देखें:- सर्दियों में फटाफट कपड़े निचोड़ने का जुगाड़