बच्चे ने गला फाड़ फाड़ कर बोला सनी देओल का डायलॉग, म्यूजिक के लिए कुछ ऐसा काम, देख यूजर्स की छूट गई हंसी

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी उसके कायल हो जाएंगे. वीडियो में बच्चा सनी देओल का एक धांसू सा डायलॉग बोल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे ने बोला सनी देओल का डायलॉग

सनी देओल के बहुत से डायलॉग खूब फेमस हुए हैं. उनके फैन्स ये कोशिश करते हैं कि उनके डायलॉग को उन्हीं की स्टाइल में बोल भी सकें. कुछ उनकी मिमिक्री की कोशिश में कामयाब हो जाते हैं, तो कुछ फनी लगने लगते हैं. नाइंटीज या फिर उसके कुछ साल बाद तक लोग सनी देओल की कॉपी करते हैं तो ठीक भी लगता है, लेकिन जब छोटे-छोटे बच्चे भी पाजी का अंदाज कॉपी करने की कोशिश करते हैं तो हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है. सोशल मीडिया पर एक बच्चे को देखकर आप का रिएक्शन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. ये बच्चा अपनी पतली सी आवाज में सनी देओल का एक धांसू सा डायलॉग बोल रहा है, जिसे सुनकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.

बच्चे ने की सनी देओल की एक्टिंग

इंस्टाग्राम पर हरियाणवी 02 ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक स्कूली बच्चा नजर आ रहा है. आस-पास के माहौल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो किसी सरकारी स्कूल का है, जहां बाकी बच्चे परफॉर्मेंस दे रहे इस बच्चे को गौर से देख रहे हैं. ये बच्चा भी सनी देओल का एक फेमस डायलॉग बोल रहा है. ये डायलॉग फिल्म जीत का डायलॉग है, जिसमें सनी देओल कहते हैं कि सबसे पहली लाश उसकी गिरेगी जिस के सिर पर सेहरा सजा होगा....लाशें बिछा दूंगा लाशें. मजेदार बात ये है कि इस डायलॉग के बीच में जो म्यूजिक आता है, वो भी बच्चा खुद ही देने की कोशिश करता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

छुटकू फैन पर मिक्स रिएक्शन

सनी देओल के इस छुटकू फैन पर यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं. कुछ यूजर्स ने उसकी कोशिश की तारीफ की है, जबकि कुछ यूजर्स ने फनी वीडियो पर सलाह भी दी है. एक यूजर ने लिखा कि, इसे विक्स खाने को दो थोड़ी आवाज खुलेगी. एक यूजर ने लिखा कि, ये छुटकू सनी देओल का तगड़ा फैन लगता है. इस मजेदार वीडियो को 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सर्दियों में फटाफट कपड़े निचोड़ने का जुगाड़

Featured Video Of The Day
New Year में बढ़ गए हैं Israel के हमले, Gaza के शरणार्थी शिविरों में भरा बारिश का पानी | NDTV Duniya