बीच सड़क दिखा पति में पत्नी का खौफ, गाड़ी में लिखवाया- 'दूरी बनाकर रखो, बीवी पीटेगी', देखें वायरल Video

हरियाणा की सड़क से एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें पति में पत्नी का खौफ देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार पर लगे डिजिटल स्टीकर को देख छूट जाएगी हंसी, ड्राइवर को सताया बीवी का डर

बीते कुछ दिनों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पत्नी ने पति की हत्या कर दी है. इसमें राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के केस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इससे पहले भी पतियों की हत्या के मामले सामने आए थे. इन मामलों के बाद से पतियों में पत्नी का खौफ देखा जा रहा है. अब इस वीडियो में इसका उदाहरण साफ देखने को मिल रहा है. हरियाणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पत्नी के खौफ वाले इस वीडियो पर जिस किसी की भी नजर पड़ रही है, उसकी हंसी नहीं रुक रही है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो एक बार को आपको भी खुद की पत्नी याद जाएगी.

कार पर लिखा 'बीवी पीटेगी' (Haryana Car Viral Video)
रात में हरियाणा की सड़क से वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ने अपनी कार से उस कार का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो ठीक उसके आगे है. आगे खड़ी कार के पीछे वाले शीशे पर लाइटिंग बोर्ड चल रहा है, जिस पर लिखा है, 'कृपया दूरी बनाए रखें, अगर कार लग गई तो मेरी बीवी मुझे पीटेगी और इसी लाइन के साथ रोने वाले इमोजी भी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और इस वीडियो का कमेंट बक्स लाफिंग इमोजी से भर चुका है. इस मजेदार वीडियो पर लोगों के क्या कमेंट आ रहे हैं, चलिए पढ़ते हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने ली शख्स की चुटकी (Digital Sticker On Haryana Car)
इस मजेदार वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर जरूरी है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'पीछे वाला पढ़ता-पढ़ता तुम्हारी गाड़ी के बीच में घुस जाएगा'. तीसरे ने लिखा है, मर्दों में खौफ बना रहे'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'पत्नियों का खौफ बढ़ता जा रहा है'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'हरियाणा में ऐसे हादसे होते रहते हैं'. एक लिखती है, 'ऐसा पति तो मैं भी डिजर्व करती हूं'. एक अन्य ने लिखा है, 'इस भाई से दूरी बनाकर रखो, इसकी सलामती इसी में है'. इस वीडियो पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लोग ऐसे ही मजेदार कमेंट पोस्ट कर शख्स की चुटकी भी ले रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इसे उठाकर ले चलो पैंट्री कार में... गलत बिल देने पर पैसेंजर ने उठाया सवाल तो वेंडरों ने कर दी पिटाई, IRCTC ने कही ये बात

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
World Emoji Day 2025: क्या Emoji आपकी भावनाएं खत्म कर रहे हैं? | Shubhankar Mishra