फूल बेचने वाले कश्मीरी शख्स ने ऐसे बोला ‘पुष्पा राज’ का फेमस डायलॉग, लोग बोले- इसमें ज्यादा फायर है - देखें Video

नम्रता, एक ट्विटर यूजर, जो अक्सर कश्मीर से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है, उन्होंने एक फूल-विक्रेता (Flower Seller) की एक छोटी क्लिप शेयर की, जिसने पुष्पा से फ्लावर समझे क्या डायलॉग को बिल्कुल वैसे ही कॉपी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फूल बेचने वाले कश्मीरी शख्स ने ऐसे बोला ‘पुष्पा राज’ का फेमस डायलॉग

अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज़ को रिलीज़ हुए लगभग 4 महीने हो चुके हैं लेकिन फिल्म के डायलॉग्स और गानों को लेकर फैंस का जुनून अभी तक खत्म नहीं हुआ है. जबकि हर रोज पुष्पा के नए ऑनलाइन वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब कश्मीर में एक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैन का वीडियो सामने आया है और हमें यकीन है कि आपको भी ये जरूर पसंद आएगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नम्रता, एक ट्विटर यूजर, जो अक्सर कश्मीर से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है, उन्होंने एक फूल-विक्रेता (Flower Seller) की एक छोटी क्लिप शेयर की, जिसने पुष्पा से फ्लावर समझे क्या डायलॉग को बिल्कुल वैसे ही कॉपी किया है.

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के एक खास सीन में, अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पुष्पराज कहते हैं, “पुष्पा नाम सुनके फ्लावर समझे क्या? फ्लावर नहीं, फायर है मैं, झुकेगा नहीं.”

Advertisement

देखें Video:

अब, इसी फ्लावर समझे क्या डायलॉग पर लोग हर रोज नए नए वीडियो बना रहे हैं और इसी लिस्ट में कश्मीर के इस फूल बेचने वाले का वीडियो भी शामिल हो गया है. डल झील की पृष्ठभूमि में, रंग-बिरंगे फूलों से भरे शिकारे पर, फूल-विक्रेता ने अल्लू अर्जुन के पुष्पा डायलॉग को रिक्रिएट किया है. इसके अलावा उसे वीडियो में आगे कुछ और भी मजेदार लाइनें बोलीं हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है.

Advertisement

यूपी के मंदिरों-मस्जिदों से उतारे जा रहे लाउडस्पीकर, पुलिस ने कार्रवाई को दी रफ्तार

Featured Video Of The Day
CBSE Topper 2025: 12वीं में 95.6% लाई इस Acid Attack Survivor की कहानी क्यों है खास? | CBSE Result