रावण बनकर कांवड़ ले जाता दिखा शख्स, वायरल Video देख यूजर्स बोले- इससे बड़ा शिव भक्त कोई नहीं!

इंटरनेट पर महादेव के सबसे बड़े भक्त कहे जाने वाले रावण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कंधे पर कावंड़ लिए जाते हुए नज़र आ रहा है. लोगों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रावण बनकर कांवड़ ले जाता दिखा शख्स

भोलेनाथ के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. शिव मंदिरों की भीड़ से लेकर शहर की सड़कों पर जा रहे कंवड़ियों की बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे लोगों के दिलों को खुशियों से भर देते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर महादेव के सबसे बड़े भक्त कहे जाने वाले रावण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कंधे पर कावंड़ लिए जाते हुए नज़र आ रहा है. लोगों ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर शेयर कर दिया है. जो अब वायरल हो रहा है. 

ऐसे में अब यूजर्स भी रावण को कांवड़ ले जाते देख कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोग रावण लुक वाले भक्त को देख मज़े ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग रावण को महादेव का सबसे बड़ा भक्त बताते हुए पौराणिक बाते भी बता रहे हैं.वीडियो में आप देख सकते हैं कि रावण बने शख्स को जब यह पता चला कि लोग उसका वीडियो बना रहे हैं, तो वह पलटकर तुरंत रिएक्शन देता है. कंधे पर काले रंग का वस्त्र धारण करके जा रहा शख्स, कैमरे को देखकर हर हर महादेव या बोल बम का नारा लगाता है और बिना रुके अपने कंधे पर आगे की ओर बढ़ा जाता है. उसके साथ और भी लोग होते हैं.

देखें Video:

Advertisement

वैसे रावण का नाम रामायण में भले ही नकारात्मक वजहों से लिया जाता हो, लेकिन असल में वह शिव जी का परम भक्त था. कहते हैं उसने शिव जी को प्रसन्न करने के लिए अपना एक सिर तक अर्पित कर दिया था. साथ ही, शिव जी भी उसकी भक्ति का पूरा आदर करते थे. लेकिन उसने अपने घमंड और लासा में पूरा जीवन बर्बाद कर दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vishall._.11 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 32 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 3 लाख लोग इस लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- सबसे पहले रावण ने ही जल चढ़ाया था भोलेनाथ पर हर हर महादेव. दूसरे यूजर ने लिखा- लंका में रहने से काम नहीं चलेगा भाई कावड़ तो लेकर जाना पड़ेगा ना. तीसरे यूजर ने लिखा- सबसे पहले रावण ही जल चढ़ाया था भोले बाबा पर. चौथे यूजर ने लिखा- आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी रावण जी क्योंकि सबसे पहला हक आपका ही है. पांचने ने लिखा- इसलिए तो कहते हैं रावण से बड़ा शिव का भगत कोई नहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रास्ते में पड़े अंडों को बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बना पक्षी, यूजर्स बोले- मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saiyaara Film पर MNS ने किया विवाद तो समर्थन में आए Nitesh Rane, Marathi Actress ने भी किया सपोर्ट
Topics mentioned in this article