'कच्चा बादाम' हुआ पुराना, अब Kacha Amrood का रीमिक्स मचा रहा है तहलका

'काचा बादाम' के बाद अब 'कच्चा अमरूद' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कुछ समय पहले तक गलियों में अमरूद बेचने वाले चाचा आज म्यूज़िक वीडियो में (Kacha Amrood Remix) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बादाम के बाद अब Kacha Amrood का रीमिक्स है ट्रेंडिग

आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो रहा है. अब हाल ही में तेजी से वायरल हुए 'कच्चा बादाम' गाने (Kacha Badam Song) को ही ले लीजिए, जिसे गाकर बंगाल के मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर रातों-रात इंटरनेट पर छा गए. इन्हीं की देखा देखी अब 'कच्चा अमरूद' (Kacha Amrood Song Viral) गाना सोशल मीडिया पर धूम मचाने को तैयार है. कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर 'कच्चा अमरूद' का वीडियो वायरल हो हुआ है, अब उसी के ऊपर बने गाने (Kacha Amrood Remix) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

ट्रेन में नहीं मिली सीट तो जुगाड़ा नायाब तरीका, लेकिन नसीब ही खराब निकला, देखिए मजेदार #VIDEO

कुछ समय पहले तक गलियों में अमरूद बेचने वाले चाचा आज म्यूज़िक वीडियो में (Kacha Amrood Remix) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. कल तक सड़कों पर अमरूद बेचने वाले चाचा को भला कहा पता था कि वो सोशल मीडिया पर इस कद्र छा जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग कच्चा आम की फरमाइश कर रहे हैं.

'चचा' की बीन पर नागिन की तरह फन फैलाए बलखाने लगे 'दद्दा', VIDEO को आगे देख हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

'काचा बादाम' के बाद अब 'कच्चा अमरूद' सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. बता दें कि 'कच्चा अमरूद' का गाना 14 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को देखकर यूजर्स भी बढ़चढ़ कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर लाइक्स और व्यूज का सिलसिला जारी है.

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article