अपनी जान बचाने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोग भाग रहे हैं, इस वीडियो में बेबसी और लाचारी दिख रही है

अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. तालिबान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष जारी है. इस वजह से वहां की जनता को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

ये सभी क्लिप्स काबुल की है.

अफगानिस्तान (Afganistan) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. तालिबान और अफगानिस्तान (Taliban and Afganistan) के बीच संघर्ष जारी है. इस वजह से वहां की जनता को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (viral) हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul Airport Viral Video) पर अपना नियंत्रण कर लिया है, जिसके कारण जनता बहुत बेबस नज़र आ रही है. वो हर हाल में इस मुसीबत से बचना चाहती है. ऐसे में अफगानिस्तान की जनता काबुल एयपोर्ट से दूसरे देश में शरण लेने की कोशिश कर रही है. आप इस वीडियो को देखकर दुखी हो जाएंगे

बेबस और हताश जनता

इस वीडियो को बीबीसी के पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सबका दिल पसीज रहा है. बीबीसी की पत्रकार कैप्शन में लिखती हैं- ये अफगानिस्तान की सबसे दुखद तस्वीर है. कोई मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहा है. इस वीडियो को करीब 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 11.5 हज़ार लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

अफगानिस्तान ख़तरे में है

Advertisement

अफगानिस्तान की जनता परेशान है

Advertisement

ये सभी क्लिप्स काबुल की है. वहां की जनता परेशान है और किसी तरह से काबुल से निकलना चाहती है. ऐसे में भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. इन वीडियोज़ और फोटोज़ की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जो ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement