क्रिकेट का बैट लेकर मैदान में उतरे बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे Aoora, शॉट लगाने की जगह इस अंदाज में जीता फैंस का दिल

हाल ही में यह पॉप सिंगर एक बार फिर एक मजेदार वीडियो के जरिए सुर्खियां बटोर रहा है. रैपिंग के बादशाह Aoora इस बार क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं. आप भी देखिए उनका ये बैटिंग स्टाइल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aoora का ये डांस वीडियो हो रहा वायरल

K-pop Singer Falls In Love With Cricket: बिग बॉस 17 के घर में रहे पॉप सिंगर Aoora तो आपको याद ही होंगे. Aoora जितने भी दिन बिग बॉस के घर में रहे उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी. आपको याद दिला दें कि, वो एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. इसके अलावा वो एक जाने माने रैपर हैं और सिंगर भी हैं. वैसे उनका असली नाम है पार्क मिन जून है, लेकिन वो मशहूर हुए हैं ऑरा के नाम से. यह पॉप सिंगर एक बार फिर एक मजेदार वीडियो के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. रैपिंग के बादशाह ऑरा इस बार क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं. आप भी देखिए उनका ये बैटिंग स्टाइल.

क्रिकेट के मैदान में Aoora

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पूरी तरह से क्रिकेट की ड्रेस और पेड पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने बकायदा ग्लव्स पहने हैं और बैट भी थामा हुआ है. वीडियो की शुरुआत देखकर लगता है कि, वो बैटिंग करने वाले हैं, लेकिन मैदान पर पहुंचते ही उनका अंदाज ही बदल जाता है. बैटिंग करने की जगह वो अचानक डांस करने लगते हैं. 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' गाने पर ऑरा झूमते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'आज मैंने पहली बार क्रिकेट सीखा.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

य़ूजर्स ने कहा- फेवरेट क्रिकेटर

ऑरा का ये अंदाज भी उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, 'अब से ये मेरा फेवरेट क्रिकेटर है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'लगता है ऑरा को हिंदी सॉन्ग्स बहुत पसंद हैं, जिस पर वो काफी शानदार डांस कर रहे हैं.' एक फैन ने कमेंट किया कि, 'ऑरा दिल से हिंदुस्तानी हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'इनका स्टाइल ही अलग है.' बहुत से यूजर्स ने ताली बजाते हाथ और हार्ट का इमोजी भी शेयर कर ऑरा पर अपना प्यार जताया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV
Topics mentioned in this article