जंगल में लगी भयानक आग को बुझाते Forester का Video वायरल, IFS ने बताया- क्यों है ये दुनिया का सबसे मुश्किल काम?

इस पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाना दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से है. और ऐसा क्यों है उन्होंने इसकी वजहें भी बताई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जंगल में लगी भयानक आग को बुझाते Forester का Video वायरल

आईएफस अधिकारी परवीन कासवान (Ifs Officer Parveen Kaswan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ऐसे पोस्ट शेयर करते हैं, जिनसे हमें बहुत सी ऐसी जानकारियां मिलती हैं, जो ज्यादातर लोगों को पता नहीं होती. वह अक्सर अपने ट्वीट और पोस्ट में जंगल और जानवरों से जुड़ी दिलचस्प बातें लोगों के साथ शेयर करते हैं. अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जंगल में लगी आग का एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने बताया कि जंगल में लगी आग को बुझाना दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से है. और ऐसा क्यों है उन्होंने इसकी वजहें भी बताई हैं.

करीब दो मिनट के इस वीडियो में जंगल में रात का वक्त दिखाया गया है और जंगल आग की लपटों से घिरा दिख रहा है. चारों ओर चिंगारियां उड़ रही हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि आग काफी दूर तक फैली हुई है. इस दौरान कुछ वनकर्मी अपनी पीठ पर फायर ब्लोअर मशीन टांगकर आग बुझाने में लगे हुए हैं. 

वीडियो के साथ परवीन कासवान ने बेहद खास कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने जंगल में लगी आग से संबंधित चुनौतियों के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, “जंगल की आग को नियंत्रित करना सबसे मुश्किल कामों में से एक है. जैसे कि जंगल में गाड़ियां नहीं जा सकतीं हैं. भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन होती है और हर तरफ आग पकड़ने वाली चीजें मौजूद हैं. यहां वनकर्मियों की टीम काम पर लगी है.”

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

आग का ये वीडियो इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है और वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस आग को प्राकृतिक प्रक्रिया बताते हुए कहा, ‘क्या जंगल की आग नेचर का खुद को बैलेंस करने का एक तरीका नहीं है? क्या आपको लगता है कि इसमें इंसान के हस्तक्षेप की जरूरत है?' दूसरे ने अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए पूछा, ‘क्या आप उन हवाई टैंकरों का उपयोग नहीं करते, जो ऊपर उड़कर आग पर पानी डालते हैं?' 

Advertisement

तीसरे ने फायर ब्लोअर मशीन को लेकर सवाल पूछा, ‘क्या हवा से आग और बढ़ेगी नहीं?' इसके जवाब में आईएफएस अधिकारी ने कहा, ‘हां हवा जब बढ़ने की दिशा में चले तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, लेकिन जब हम विपरीत दिशा से ब्लोअर से हवा चलाते हैं तो आग बुझ जाती है.'

Advertisement

ये Video भी देखें: SSC Chaiwala News: Lucknow के 'एसएससी चायवाला' ने बताया क्यों शुरू की उन्होंने Tea Stall

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article