जॉन अब्राहम (John Abraham) का नाम बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार्स की लिस्ट शामिल किया जाता है. उनकी जबरदस्त पर्सनैलिटी किसी को भी आकर्षित कर लेती है. लोग उनकी फिटनेस से प्रेरणा लेते हैं और यंगस्टर्स को उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. बहुत से फैंस तो उनको फॉलो भी करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में वही स्टार जब कोई ऐसी बात कह दे जो किसी को पसंद न या फिर सही न लगे तो हर कोई उसे मजे ले लेता है. दरसअल, हाल ही में इंटरनेट पर जॉन अब्राहम का एक वीडियो देखा जा रहा है और वायरल भी हो रहा है, जिसमें अभिनेता को दिल के तंत्र को समझाते हुए देखा जा सकता है और जिसको देखने के बाद एक्टर के फैंस उनसे काफी नाराज़ दिख रहे हैं.
वायरल हो रहा वीडियो कपिल शर्मा शो के सेट का है, जहां जॉन और दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे. वायरल हो रहे वीडियो में आप जॉन को यह समझाते हुए देख सकते हैं कि दिल का दौरा पड़ने का कारण क्या है (what causes a heart attack). उन्होंने इस बारे में बताया की, कि तनाव और खराब आहार कितने खतरनाक हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक्टर ने ट्राइग्लिसराइड्स की तुलना बुलबुले से भी की है. वीडियो को यूजर प्रेरणा छेत्री ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया, “काश हमारे मेडिकल छात्रों में इतना आत्मविश्वास होता !!! हर स्तर पर बकवास !!!”
देखें Video:
पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को अबतक 1 लाख 84 हजार बार देखा जा चुका है. जॉन की इस बातचीत से लोग ज़रा भी खुश नहीं हुए और उन्होंने कमेंट बॉक्स में अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए. एक यूजर ने कहा, "क्या बकवास है और हर कोई उसे ऐसे सुन रहा है जैसे वह एक विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक हो." दूसरे ने लिखा, 'ट्राइग्लिसराइड्स को एक तरफ छोड़ दें. यह स्पष्टीकरण मुझे दिल का दौरा देगा.