नीला ड्रम मांग रहा है... शादी में दूल्हे की ऐसी हरकत, साली पर था फोकस, कहीं फील्डिंग सेट न हो जाए

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे 'राजा' का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जीजा जी दुल्हन के सामने ही साली पर फोकस करते हुए स्माइल पास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शादी के दिन दूल्हे की हरकत देख हंसी नहीं रोक पाए लोग, लोग बोले- भैया संभल के

Groom Viral Reel: शादी का सीजन है और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वेडिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटके है, क्योंकि यहां दूल्हा कैमरा अपनी दुल्हन पर नहीं, बल्कि साली पर फोकस कर रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा आगे की सीट पर बैठा है, सेल्फी मोड ऑन है और पीछे बैठी दुल्हन की बहनों पर कैमरा घुमाते हुए मुस्कुरा रहा है. रील के मूड में दूल्हा जैसे कह रहा हो...Smile please.

इंटरनेट पर छिड़ गई बहस (dulha viral reel)

वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'भैया, शादी के पहले ही साली पर फोकस? घर पहुंचते ही दुल्हन रील का हिसाब करेगी.' दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'लगता है जीजा-साली की जोड़ी पहले से ही रील स्टार थी.' कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कहा, 'थोड़ी मर्यादा भी जरूरी है, शादी के दिन ऐसा शोऑफ क्यों?'

रील कल्चर और वेडिंग ट्रेंड्स का नया कॉम्बो (jeeja sali viral)

आजकल शादी सिर्फ रिश्तों की नहीं, बल्कि रील्स की भी रस्म बन चुकी है. हर दूल्हा-दुल्हन चाहते हैं कि उनकी शादी वायरल हो जाए, लेकिन इस वीडियो ने बता दिया कि अब 'बारात निकलने से पहले भी कंटेंट क्रिएशन ऑन' रहता है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग खूब मौज ले रहे हैं. वीडियो में ऊपर लिखा है, 'लगता है नीला ड्रम मांग रहा है.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'जहां शादी, वहां रील और जहां साली, वहां स्माइल गारंटी.'

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
फुस्स हुआ Rahul Gandhi का Hydrogen Bomb, EC के तरकश से निकले फैक्ट्स के ब्रह्मास्त्र | Bihar Chunav