ट्रेन से टकराने के बाद भी जिंदा बच गया जेसीबी ड्राइवर, वीडियो में देखें कैसे हुआ चमत्कार

जेसीबी और रेलगाड़ी (Train) के बीच जोरदार टक्कर हो जाती है. इसके बाद जो कुछ हुआ उस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. अब इस घटना का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

रेलवे ट्रैक ऐसी जगह होती है, जहां अक्सर हादसे घटते रहते हैं. यहां घटने वाले हादसे बेहद खतरनाक होते हैं. कई बार तो इन हादसों में लोग मौके पर ही दम तोड़ते हैं. लेकिन कुछ बार ऐसे चमत्कार भी होते हैं, जो किसी को भी हैरत मे डाल देते हैं. हर कोई ये बात बखूबी जानता है कि ट्रेन से टकराने पर बचने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियोज (Videos) देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें ट्रेन से टक्कर के बाद बड़े-बड़े वाहनों के चीथड़े उड़ते देखे जा सकता हैं.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें एक JCB को ट्रेन की पटरी की ओर जाते देखा जा सकता है. वहीं सामने की तरफ से ट्रेन आ रही होती है और JCB ड्राइवर (Driver) उस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता है. इसके बाद वह अचानक से ही ट्रेन की पटरियों पर आ जाता है और सामने से आ रही रेलगाड़ी (Train) की उससे जोरदार टक्कर हो जाती है. इसके बाद जो कुछ हुआ उस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन सच को भला कहां नकारा जा सकता है.

Advertisement

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन की टक्कर के बाद JCB के साथ ही उसका ड्राइवर सही सलामत रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि टक्कर के बाद वह अपनी JCB को चलाते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो (Video) देख हर कोई दंग रह गया है. कमाल की बात ये है कि ट्रेन की टक्कर काफी भयंकर थी लेकिन इसके बावजूद भी जेसीबी ड्राइवर एकदम सही सलामत रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने की जी-तोड़ मेहनत, अब लग्जरी टूर पर ले जा रही है कंपनी

Advertisement

अब इसी घटना का वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही 1 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो (Video) को लाइक कर चुके हैं और हजारों की संख्या में यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों को ये वीडियो काफी डरावना लगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News