शाहरुख खान की 'जवान' को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बताया स्पेनिश वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' का हिंदी रीमेक

कुछ लोगों को फिल्म के कुछ सीन्स और कहानी पॉपुलर स्पेनिश वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' से मिलती जुलती लग रहे हैं, जिसमें 'द प्रोफेसर' के नाम से जाना जाने वाला एक आपराधिक मास्टरमाइंड आठ सदस्यों की एक टीम का नेतृत्व करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जवान को वेब सीरीज मनी हीस्ट का बताया जा रहा हिंदी वर्जन.

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, सिनेमाघरों में इसे ब्लॉकबस्टर का खिताब मिला है. यह 'पठान' के बाद शाहरुख की 2023 की दूसरी फिल्म है. एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और हर दिन सफलता के नए मुकाम हासिल कर रही है. एक निडर गर्ल गैंग के चीफ के रूप में शाहरुख को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफें मिल रही हैं. हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म के कुछ सीन्स और कहानी पॉपुलर स्पेनिश वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' से मिलती जुलती लग रही है, जिसमें 'द प्रोफेसर' के नाम से जाना जाने वाला एक आपराधिक मास्टरमाइंड आठ सदस्यों की एक टीम का नेतृत्व करता है.

यहां देखें पोस्ट

SRK की ब्लॉकबस्टर और नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज के बीच समानता बताते हुए ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस क्लिप में दिखा गया है कि, 'जवान' में नयनतारा का किरदार और 'मनी हीस्ट' में महिला अधिकारी का किरदार काफी मिलता-जुलता है. वहीं शाहरुख खान और उनकी टीम को भी वेब सीरीज के किरदारों से मिलता जुलता होने का दावा किया गया. क्लिप में फिल्म जवान और वेब सीरीज 'मनी हीस्ट' के कुछ सीन्स की समानताओं को हाईलाइट किया गया है.

वीडियो के अलावा, 'जवान' के कुछ फैक्ट्स को जान कर भी दर्शक इसे 'मनी हीस्ट' का हिंदी वर्जन बता रहे हैं. सीरीज में जो मास्क पहने गए हैं, उसे शाहरुख के बैंडेज मास्क लुक से मिलता जुलता बताया जा रहा है. एक्स (ट्विटर) पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 10 हजार से अधिक बार देखा गया है और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स जवान की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ दावा कर रहे हैं कि, ये रीमेक है.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: America के टैरिफ को तोड़ेगा 'त्योहार' | India US Relation | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article