VIDEO: अजीब शौक के चलते इंसान बना 'कुत्ता', खर्च कर डाले 12 लाख रुपए

हाल ही में जापान का एक शख्स अपने अजीबोगरीब शौक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हुआ है. दरअसल, शख्स लाखों रुपए खर्च कर के 'कुत्ता' बन चुका है, जिसे देखकर असली डॉगी भी धोखा खा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लाखों रुपए खर्च करके 'कुत्ता' बने शख्स की तस्वीर.

कहते हैं न शौक बड़ी चीज है. दुनियाभर में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जो अपने शौक पूरे करने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही शौक की बानगी देखने को मिल रही है जापान में, जहां एक शख्स ने अपने अजीबोगरीब शौक के चलते 'कुत्ता' बनने का शौक पाल लिया. हैरानी की बात तो यह है कि, जापान के रहने वाले इस शख्स ने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए पूरे के पूरे 12 लाख रुपए खर्च कर डाले. अब यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस जापानी शख्स की खूब चर्चा हो रही है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में डॉगी बने इस शख्स का नाम टाको बताया जा रहा है, जो इन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लाखों रुपए खर्च कर के पहली बार वॉक पर निकले टाको कैसे नए दोस्त बना रहे हैं. इस बीच टहल रहे अन्य कुत्तों ने भी उस पर हमला बोल दिया, लेकिन उनसे भी वह बाल-बाल बचता दिखा. बताया जा रहा है कि, शख्स का बचपन से ही 'कुत्ता' बनने का सपना था, जो कि अब जाकर साकार हुआ है.

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी का 'प्रयोग', साजिश या संयोग? Humayun Kabir | West Bengal | Top News