जापानी शख्स ने तमन्ना भाटिया के कावाला सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर Kaketaku ने शेयर किया है. वह अक्सर विभिन्न भारतीय गानों पर डांस करते हुए अपने वीडियो शेयर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जापानी शख्स ने तमन्ना भाटिया के कावाला सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस

फिल्म जेलर (Jailer) के गाने कावाला (Kaavaalaa) पर एक जापानी शख्स (Japanese man) का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर और शिल्पा राव ने गाया है. रिलीज होते ही यह लोगों के बीच तुरंत हिट हो गया.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर Kaketaku ने शेयर किया है. वह अक्सर विभिन्न भारतीय गानों पर डांस करते हुए अपने वीडियो शेयर करते हैं. अपनी हालिया क्लिप में वह Kaavaalaa पर डांस करते नजर आए. यहां तक ​​कि उन्होंने उन्हीं स्टेप्स को मैच करने की भी कोशिश की जो तमन्ना भाटिया करती हैं. पोस्ट के कैप्शन में काकेताकु ने लिखा, "जापान से कावला."

देखें Video:

इस डांस क्लिप को एक हफ्ते पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 29 हजार से अधिक बार लाइक किया जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. शेयर पर कई कमेंट्स भी आए हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को कई लोगों ने पसंद किया.

एक शख्स ने लिखा, "आप बहुत अद्भुत हैं." दूसरे ने कमेंट किया, "आपके स्टेप्स अद्भुत है." वास्तव में और बढ़िया. आपके स्टेप्स बहुत स्टाइलिश हैं,'' तीसरे ने कहा, ''हे भगवान, बहुत सहज. मुझे आपकी हरकतें बहुत पसंद हैं, भाई. डांस जारी रखें. दक्षिण भारत से ढेर सारा प्यार." पांचवें ने कहा, "शानदार डांस." कई लोगों ने दिल के इमोजी का उपयोग करके क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां