हिरण पर प्यार लुटाता नज़र आया जैगुआर, कभी पुचकारा तो कभी किया दुलार, अद्भुत नज़ारा कर देगा हैरान

ये वीडियो है एक जैगुआर (Jaguar) और हिरण (Deer) का, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे पल बिता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिरण पर प्यार लुटाता नज़र आया जैगुआर

इंटरनेट पर जानवरों के खतरनाक वीडियो की भरमार है. हर रोज़ जानवरों के रोंगटे खड़े कर देने वाले और हैरतअंगेज़ वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं, अगर जंगल की बात करें तो सबके मन में खतरे और डर का ही ख्याल आता है. क्योंकि जंगली जानवर इतने खतरनाक होते हैं कि उनके सामने आने वाला मुश्किल से ही बच पाता है. जानवर अपने से कमजोर जानवरों को मारकर उन्हें अपना भोजन बना लेते हैं. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इसमें दो जानवरों के बीच शिकार या लड़ाई नहीं बल्कि प्यार और दुलार दिखाया गया है. ये वीडियो है एक जैगुआर (Jaguar) और हिरण (Deer) का, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे पल बिता रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैगुआर, हिरण पर प्यार बरसा रहा है. बता दें कि जैगुआर अपनी तेज़ नज़र और शिकार करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन ये वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्योंकि इस वीडियो में कभी जैगुआर हिरण को प्यार भरी थपकी दे रहा है तो कभी उसे दुलार कर रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 46 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 4 मार्च को शेयर किया गया है. 1 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. हजारों लोगों ने वीडियो पर कॉमेंट भी किया है. लोग वीडियो को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं.

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- कल्पना कीजिए कि आप वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर है, क्या आप छेड़छाड़ करेंगे या लाइफ के इस सर्किल को जारी रहने देंगे. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है- दोनों बच्चे हैं, उन्हें आइडिया नहीं है कि कौन शिकारी है और कौन शिकार करने वाला है. दूसरे ने लिखा है- हो सकता है जैगुआर इसकी मां को खा चुका है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter
Topics mentioned in this article