जैगुआर से हार गया इंसानों को निगल जाने वाला जानवर, बड़ी बिल्ली से बचने के लिए मगरमच्छ ने झोंक दी ताकत, फिर भी हो गया खेला

आप देखेंगे कि मगरमच्छ जैसा खतरनाक जानवर जो इंसानों को भी मौत के घाट उतार देता है, वो कैसे जैगुआर के सामने खुद की ही जान बचाने में कमज़ोर पड़ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैगुआर से हार गया इंसानों को निगल जाने वाला जानवर

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं या फिर हमें विचलित कर देते हैं. शेर, बाघ, मगरमच्छ और सांप ऐसे जानवर और जीव हैं, जिनके बारे में सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, क्योंकि एक बार जो इनके चंगुल में फंस गया उसका बचना तो नामुमकिन ही होता है. ऐसा ही कुछ अब दिखाया गया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जिसमें आप देखेंगे कि मगरमच्छ जैसा खतरनाक जानवर जो इंसानों को भी मौत के घाट उतार देता है, वो कैसे जैगुआर के सामने खुद की ही जान बचाने में कमज़ोर पड़ जाता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जैगुआर नदी किनारे एक मगरमच्छ को अपने जबड़े में कसकर दबोचे हुए है. इस दौरान मगरमच्छ, जैगुआर से अपनी जान बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहा है. लेकिन, जैगुआर किसी भी तरह से उसकी ताकत के आगे कमज़ोर नहीं पड़ता. मगरमच्छ काफी देर तक जैगुआर से लड़ता है लेकिन आखिर में वो पूरी तरह कमज़ोर पड़ जाता है और शांत हो जाता है. इसके बाद आप देखेंगे कि कैसे जैगुआर, मगरमच्छ को मजबूती से अपने जबड़े में दबोचकर घसीटते हुए ले जाने लगता है. यही पर यह वीडियो ख्तम हो जाता है. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @joaobiologo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 55 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 54 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं जैगुआर का पावर. दूसरे ने लिखा- मगरमच्छ ने गलत पंगा ले लिया. तीसरे यूजर ने लिखा- जिसमें ताकत वही असली राजा है.

ये भी पढ़ें: रात में सड़क पर फेंकी हुई सब्जियां और फल उठाते दिखे पापा और बेटा, परिवार के लिए पिता का संघर्ष देख झकझोर उठेगा दिल

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली, बवाल और सियासी सवाल! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi
Topics mentioned in this article