बर्फीली सरहद की निगरानी करना है कितना मुश्किल, जवानों के इस वीडियो को देख समझ जाएंगे

आईटीबीपी के जवान (ITBP Jawan) शून्य से नीचे के तापमान में 15,000 फीट की ऊंचाई पर पहरा दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहे जवान एक-दूसरे के पीछे रस्सी का सहारा लेकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देख हर कोई जवानों को दिल से सैल्यूट कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

सरहद पर तैनात जवान देश की रक्षा के लिए मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी एकदम चौकन्ना रहता है. चाहे ठंडी हो या फिर गर्मी, जवानों का हौसला रत्तीभर कम नहीं होता. तमाम कठिनाईयों के बाद भी हर जवान देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगाने को हरदम तैयार रहता है. इन्हीं जवानों का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है.  वायरल वीडियो में आईटीबीपी के जवान (ITBP Personnel) बर्फ की चादर से ढकी जगह पर माइनस 25 डिग्री पर अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर आईटीबी ने हाल में जो वीडियो शेयर किया है. उसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान उत्तराखंड क बर्फीली पहाड़ियों पर गश्त करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में आईटीबीपी (ITBP) के जवान शून्य से नीचे के तापमान पूरे जज्बे के साथ गश्त करते नजर आ रहे हैं. जवान 15,000 फीट की ऊंचाई पर पहरा दे रहे हैं. वीडियो (Video) में दिख रहे जवान एक-दूसरे के पीछे रस्सी का सहारा लेकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं. उनके कंधों पर हथियार लटके हुए हैं और वे हाथ में डंडा लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस जगह जवान गश्त कर रहे हैं वो जगह बेहद दुर्गम है. वहां चारों सिर्फ बर्फ की सफेद चार बिछी हुई नजर आ रही है. इसी बर्फ में एक कदम चलना भी मुश्किल है. लेकिन जवान तमाम दिक्कतों के बाद आगे बढ़ते जा रहे हैं. जवानों को इतने दुर्लभ हालातों में गश्त करते देख हर कोई उनकी हिम्मत और हौसले का मुरीद हो गया. इसलिए सोशल मीडिया पर लोग जवानों को सलाम (Salute) करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटे बाघ ने अपनी मां को बुरी तरह डराया, वीडियो देख खूब हंसी पब्लिक

आपको बता दें कि इससे पहले आईटीबीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने जवानों के लाइन में खड़े होकर अभ्यास करने का एक वीडियो शेयर किया था, जो कि खूब वायरल (Viral) हुआ था. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘प्रशिक्षण ही श्रेष्ठ है. हरएक परिस्थिति में प्रशिक्षण का प्रण. आईटीबीपी के जवान उत्तराखंड में अत्यधिक बर्फ और ठंड की स्थिति में शून्य से नीचे 25 डिग्री (Degree) तापमान पर प्रशिक्षण *Training) लेते हैं.'

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक | All Party Meet | BREAKING NEWS