चिड़िया है या कोई उड़न तश्तरी? अमेरिकी महिला ने प्लेन के विंडो से बनाया अनोखा Video, फेसबुक पोस्ट में सवालों से सनसनी

दरअसल, 25 मार्च को एक कमर्शियल फ्लाइट में उड़ान भर रही मिशेल रेयेस ने न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे के पास अपने प्लेन की विंडो से एक अनोखी चीज देखने का दावा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आसमान में दिखी ऐसी चीज कि लोग रह गए हैरान

क्या यह एक पक्षी है? क्या यह एक यूएफओ (UFO) है? प्लेन की खिड़कीय, से अमेरिकी महिला ने क्या किसी 'फ्लाइंग सिलेंडर' (Flying Cylinder) का वीडियो बना लिया है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अनोखा वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद इन सवालों ने यूजर्स के बीच सनसनी फैला दी है. दरअसल, 25 मार्च को एक कमर्शियल फ्लाइट में उड़ान भर रही मिशेल रेयेस ने न्यूयॉर्क के लागार्डिया हवाई अड्डे के पास अपने प्लेन की विंडो से एक अनोखी चीज देखने का दावा किया है.

फेसबुक पोस्ट में फ्लाइंग सिलेंडर देखने का दावा, सुरक्षा का सवाल
मिशेल रेयेस ने फेसबुक पर एक "फ्लाइंग सिलेंडर" देखने का दावा करते हुए वीडियो क्लिप पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि इस बारे में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या यह सुरक्षा के लिए खतरा है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. हालांकि, न्यूयॉर्क सिटी के आसमान में देखी गई इस रहस्यमय वस्तु को यूएफओ दिखने का एक नया मामला कहा जा रहा है.

यहां देखें वीडियो:

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी
Topics mentioned in this article