छूट गई ट्रेन...कन्फर्म था टिकट? जानें छूटी हुई ट्रेन के बाद दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं या नहीं? ज्यादातर लोग नहीं जानते रेलवे का ये नियम

लेट से स्टेशन पहुंचे और ट्रेन छूट गई? रेलवे के नए नियम आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. जानें क्या आपका कन्फर्म टिकट दूसरी ट्रेन में मान्य होगा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IRCTC टिकट रिफंड नियम: जानें कब मिलेगा पूरा पैसा और कब कटेगा रिफंड?

Missed Train with a Confirm Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने लाखों यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट बुकिंग और रिफंड से जुड़े कई नियम बनाए हैं. अगर किसी कारणवश आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो क्या आप उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं? क्या आपको रिफंड मिलेगा? आइए जानते हैं इससे जुड़े महत्वपूर्ण नियम.  

कन्फर्म टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा संभव है या नहीं? (Indian Railways ticket refund rules)  

अगर आपका टिकट कन्फर्म (Confirmed Ticket) था और आप किसी कारण से ट्रेन पकड़ने में असमर्थ रहे, तो भारतीय रेलवे आपको दूसरी ट्रेन में यात्रा की अनुमति नहीं देता. आपको नई ट्रेन के लिए नया टिकट लेना होगा. हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में आप TTE (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) से अनुरोध कर सकते हैं. अगर सीट उपलब्ध हो और TTE अनुमति दे, तो अतिरिक्त चार्ज देकर यात्रा संभव हो सकती है.  

ट्रेन छूटने पर क्या आपको रिफंड मिलेगा? (Missed train refund policy)

रेलवे के रिफंड नियम (IRCTC Refund Rules) के अनुसार, अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है, तो आपको रिफंड तभी मिलेगा जब ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल किया गया हो और TDR (Ticket Deposit Receipt) रेलवे द्वारा मान्य हो.  

रिफंड कटौती (IRCTC refund process)

  • कन्फर्म टिकट: बोर्डिंग स्टेशन के चार घंटे बाद रिफंड नहीं मिलेगा.  
  • RAC/वेटिंग टिकट: चार्ट बनने से पहले कैंसिल करने पर नाममात्र की कटौती होगी.  

स्पेशल ट्रेन और Tatkal टिकट का क्या? (Train ticket cancellation refund)

अगर आपका टिकट Tatkal (तत्काल) था, तो ट्रेन छूटने के बाद कोई रिफंड नहीं मिलेगा. स्पेशल ट्रेनों के नियम भी अलग होते हैं, इसलिए टिकट बुकिंग से पहले नियम जरूर पढ़ें. 

ट्रेन छूटने पर आगे की यात्रा कैसे करें? (Indian Railways TDR rules)

  • नई ट्रेन का टिकट बुक करें: ऑनलाइन (IRCTC) या काउंटर से.  
  • TTE से बात करें: उपलब्ध सीट होने पर यात्रा की संभावना.  
  • टिकट कैंसिल कर TDR फाइल करें: नियमानुसार रिफंड पाने का प्रयास करें. 

अगर आपकी ट्रेन छूट गई है, तो पैनिक न करें. रेलवे नियमों के अनुसार सही निर्णय लें और अपनी यात्रा को सुगम बनाएं. यात्रा के दौरान समय का विशेष ध्यान रखें ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.  

ये भी देखेंः- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Delhi फिर Road Rage से हुई शर्मसार, Holi के दिन दो लोगों ने की एक शख्स की हत्या | Hamaara Bharat