बिना हाथों के खूबसूरत पेंटिंग बनाता दिखा लड़का, IPS ने कहा- हुनर को निखरने से रोक नहीं सका...

वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक दिव्यांग छोटे लड़के को पेंटिंग बनाने के लिए अपनी बाहों का उपयोग करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिना हाथों के खूबसूरत पेंटिंग बनाता दिखा लड़का, IPS ने कहा- हुनर को निखरने से रोक नहीं सका...
बिना हाथों के खूबसूरत पेंटिंग बनाता दिखा लड़का

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक दिव्यांग लड़का पेंटिंग बनाने के लिए अपनी बाहों का इस्तेमाल करता दिख रहा है. वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. न सिर्फ आईपीएस अधिकारी बल्कि इंटरनेट ने भी इस लड़के के जज्बे की तारीफ की. अगर आप वीडियो को करीब से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि उसकी पेंटिंग कितनी शानदार है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक दिव्यांग छोटे लड़के को पेंटिंग बनाने के लिए अपनी बाहों का उपयोग करते देखा जा सकता है. वह अपनी क्लास में अन्य छात्रों के साथ बैठा है और एक पेड़ को पूरी तरह से रंग रहा है.

देखें Video:

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में आईपीएस ने लिखा, “हाथों का ना होना भी नन्हे बच्चे के हुनर को निखरने से नहीं रोक सका...”. इंटरनेट पर लोग लड़के के शानदार टैलेंट से काफी प्रभावित हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन को लोगों ने बच्चे की तारीफों से भर दिया है.

पंजाब : मर्सेडीज से गरीबों को मिलने वाला राशन लेने पहुंचा शख्स, देखकर चौंके लोग

Featured Video Of The Day
Delhi Election: 20 सीटों पर किसकी नैया होगी पार? लोकसभा का प्रदर्शन दोहराएगी BJP? | Hot Topic