पैर नहीं है तो क्या, हौसले की उड़ान तो है, खड़ी चट्‌टान पर चढ़ते शख्स का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में एक शख्स जिसके दोनों पैर नहीं हैं, आर्टिफिशियल फिक्सचर के सहारे सीधी खड़ी चट्‌टान पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. देखने वाले उसकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हौसले की उड़ान दिखाते इस वीडियो को देख आप भी होंगे इंस्पायर

बड़ी से बड़ी बाधा हौसले से पार की जा सकती है. माउंट क्लाइंबिंग के शौक को दोनों पैरों की जगह लगे आर्टिफिशियल फिक्सचर भी रोक नहीं पाए. उस व्यक्ति को खड़ी चट्‌टान पर चढ़ता देख लोग पलके झपकाना भूल जा रहे हैं. इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक जिसके दोनों पैर नहीं हैं, आर्टिफिशियल फिक्सचर के सहारे सीधी खड़ी चट्‌टान पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. देखने वाले उसकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, मजबूत विल पावर वाले व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. यह आप पर निर्भर करता है कि, आप अपने जीवन और परिस्थिति के बारे में क्या सोचते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्या करते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति सीधी खड़ी चट्‌टान पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जबकि उसके दोनों पैर नहीं हैं. पैरों की जगह स्पाइक्स जुड़े आर्टिफिशियल फिक्सचर लगे हैं. वीडियो में वह व्यक्ति ऊपर चढ़ने के लिए काफी प्रयास करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को 79 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 13 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति के साहस को बहुत से लोगों ने दाद दी है. एक व्यक्ति ने लिखा है, हम सामान्य स्थिति में भी ऐसा करने को सोच नहीं सकते हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, जहां मन में भय नहीं हो, बहुत कुछ सीखा ला सकता है.

ये भी देखें- शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरों से घिरे आए नजर

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Donald Trump ने एक बार फिर क्यों इतनी बुरी तरह से धमकाया हमास को | NDTV Duniya