रमेश कुमार पंजाब के जलालाबाद शहर के 23 वर्षीय स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं.
आमिर ख़ान की फ़िल्म थ्री इडियट्स (Three Idiots) में एक डायलॉग होता है, जिसमें आमिर खान अपने दोस्तों से संवाद कर रहे होते हैं. वो कहते हैं- काबिल बनो, सफ़लता ख़ुद झक मार के आ जाएगी. वाकई में ऐसा होता भी है. आज हम आपको एक ऐेसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काबिल भी है और सबसे अलग हैं. इनका नाम रमेश कुमार है. इस बार रमेश कुमार को केकेआर ने 20 लाख (KKR bought Ramesh Kumar) रुपये की बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया. रमेश कुमार का नाम सुनते ही सभी लोग चौंक गए क्योंकि इनके बारे में किसी के पास जानकारी नहीं थी. लोगों को लगा कि आख़िर ये कौन (Who is Ramesh Kumar?) खिलाड़ी है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. हम आपको कुछ और बताएं उससे पहले आप एक वीडियो देख लीजिए.
वीडियो देखिए
Featured Video Of The Day
Demography पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! राजनीति में यह इतनी ज़रूरी क्यों है? | Khabron Ki Khabar