इंफ्लुएंसर बना रहा था वीडियो, तभी रैटलस्नेक ने किया अटैक, सांप के डसने के बाद भी Video बनाता रहा शख्स और फिर...

सांप काटने के बावजूद इंफ्लुएंसर ने सांप और अपने पैर पर पड़े निशान को फिल्माते हुए वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांप काटने के बाद भी वीडियो बना रहा था इंफ्लुएंसर

सोशल मीडिया पर देखते ही देखते सिर्फ एक वीडियो की बदौलत कोई घटना या शख्स पूरी दुनिया में छा जाता है. इन दिनों फ्लोरिडा का एक 25 वर्षीय इंफ्लुएंसर चर्चा में है जिसे वहां के सबसे जहरीले सांप डायमंडबैक रैटल स्नेक ने काट लिया है. इंफ्लुएंसर को मिल रही लाइमलाइट की वजह सिर्फ सांप का काटना नहीं बल्कि उसके बाद डेविट का रिएक्शन है. सांप काटने के बावजूद इंफ्लुएंसर ने सांप और अपने पैर पर पड़े निशान को फिल्माते हुए वीडियो शेयर किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो हफ्ते से आईसीयू में भर्ती इंफ्लुएंसर को एंटीवेनम की करीब 88 शीशियां दी जा चुकी है.

फ्लोरिडा के सबसे जहरीले सांप ने काटा

फ्लोरिडा के एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और वाइल्ड लाइफ इंथूजिएस्ट डेविड हम्पलेट को एक जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. दोस्तों के साथ जंगल पार करने के दौरान फ्लोरिडा के सबसे जहरीले डायमंडबैक रैटलस्नेक ने 25 वर्षीय इंफ्लुएंसर को डस लिया. सांप के काटने के तुरंत बाद इंफ्लुएंसर ने अपने पैर और डायमंडबैक रैटलस्नेक का वीडियो बना लिया. वीडियो में वह इस पूरे घटनाक्रम को मजाकिया ढंग से बताते हैं जिस वजह से वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Video देखने के लिए यहां क्लिक करें

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को अब तक 1.9 करोड़  से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 89 हजार यूजर्स ने पोस्ट को लाइक किया है और 21 हजार लोगों ने वीडियो को बुकमार्क किया है. इंफ्लुएंसर डेविड हम्प्लेट के सांप काटने वाले वीडियो पर करीब 2.3 हजार लोगों ने कमेंट किया है और इसे 7.8 हजार बार रिपोस्ट किया जा चुका है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, "फ्लोरिडा के एक व्यक्ति ने डायमंडबैक रैटलस्नेक द्वारा काटे जाने के बाद अपनी किस्मत को स्वीकार किया और कहा कि वह मुसीबत में फंस चुका है, लेकिन कम से कम यह एक अच्छा मीम तो बनेगा. मीम गेम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करना होगा." पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ऐसा लग रहा है कि यह 8 से 10 डायमंडबैक है. यह मेरे जीवन में अब तक देखे गए सबसे बड़े डायमंडबैक सांपों में से एक है."

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Punjabi Songs: Kapurthala से Canada तक पंजाबी धुनों पर थिरकती दुनिया | Diljit | Karan Aujal
Topics mentioned in this article