ये है 'दुनिया का सबसे महंगा अंडरवॉटर होटल', दिखती है समंदर की दुनिया, वायरल Video देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल के कमरे के एक वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा, जिससे यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए. इंफ्लूएंसर कपल कारा और नैट ने इंस्टाग्राम पर होटल का वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंफ्लूएंसर कपल ने शेयर किया दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल का वीडियो

समुंदर के अंदर की दुनिया कैसी होती होगी ये जानने की जिज्ञासा हर किसी के दिल में होती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो समंदर के अंदर की इस खूबसूरत और रहस्यमयी दुनिया को दिखाता है. दुनिया के सबसे महंगे अंडरवॉटर होटल के कमरे (World's Most Expensive Underwater Hotel) के एक वीडियो ने इंटरनेट का ध्यान खींचा, जिससे यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए. इंफ्लूएंसर कपल कारा और नैट ने इंस्टाग्राम पर होटल का वीडियो शेयर किया है.

हैं ये सुविधाएं

वायरल वीडियो की शुरुआत नैट के होटल का रास्ता दिखाने से होती है. जैसे ही वह लिफ्ट से बाहर निकलते हैं, वह हॉल में एंटर करते हैं, जो एक शानदार बेडरूम की ओर ले जाता है. यहां एक लक्जरी किंग-साइज बेड, पर्सनल सिटिंग एरिया, एक सेंसर-रेगुलेटेड टॉयलेट, एक वॉटर-ग्लास सिलिंग और समुद्र के शानदार सीन के साथ, होटल में यह सब है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “क्या आप यहां रहेंगे?

देखें Video:

Advertisement

उक्त वीडियो को 70 मिलियन से अधिक बार देखा गया और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक ट्रेवल प्रेमी, जो पहले होटल में रुका था, ने लिखा, "मैं यहां इसी कमरे में रुका था, घबराया हुआ था लेकिन यह एक सुंदर अनुभव था." एक अन्य यूजर ने लिखा, “कल्पना कीजिए जब रात का समय हो और वहां अंधेरा हो. क्या आप यह जाने बिना और अपने आस-पास क्या है यह देखे बिना भी सो सकते हैं?” तीसरे ने लिखा, अंडरवॉटर मुझे डराता है.

Advertisement

समुद्र तल से 16 फीट नीचे है ये होटल

मालदीव में कॉनराड मालदीव रंगाली आईलैंड रिसॉर्ट में 'द मुराका' नाम का ये लक्जरी दो-लेयर रेसिडेंट है. वेबसाइट द डाइजेस्ट ऑनलाइन के अनुसार, यह समुद्र तल से 16 फीट नीचे डूबा हुआ है, जिसमें 180 डिग्री के गुंबद से छिपा हुआ एक मास्टर बेडरूम है. होटल 24-घंटे बटलर और शेफ, स्पा ट्रीटमेंट, ऑन-कॉल फिटनेस ट्रेनर और पर्सनल जेट स्की सहित सुविधाएं भी प्रदान करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: रोती-बिलखती पाकिस्तानी महिला के सरकार से सवाल | Top Headlines | NDTV India