ट्रैफिक नियम समझाने का गजब अंदाज, Indore की सिंगिंग ट्रैफिक पुलिस वायरल

Road Safety Awareness: सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनाया अनोखा तरीका, सोशल मीडिया पर मिल रही सराहना.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रैफिक नियम समझाने के लिए महिला पुलिसकर्मी ने गाया ऐसा गाना, सुनकर सब कह रहे- अब बात समझ आई

Traffic Awareness: बीते 7 बार से देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने पास रखने वाला मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब ट्रैफिक मेनेजमेंट के क्षेत्र में भी नंबर वन आने की दौड़ में जुट गया है. इस बात का अंदाजा आप हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है, इस पहल को लोगों की भी खासा सराहना मिल रही है. दरअसल, इंदौर की ट्रैफिक पुलिसकर्मी सोनाली सोनी ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. 

यहां देखें वीडियो

यातायात नियमों को समझाने के लिए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस का एक अलग ही अंदाज वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस की महिला जवान सोनाली सोनी शहर के चौराहों पर सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग 'दीवाने है दीवानों को ना घर चाहिए' का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती नजर आ रही हैं. देखा जा सकता है कि वह कैसे गाना गाते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की अनोखी पहल

इस वीडियो में सोनाली सोनी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी होकर मधुर स्वर में गीत गाते हुए नजर आती हैं, जिससे राहगीरों का ध्यान आकर्षित होता है और वे ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग होते हैं. उनकी इस पहल को लोगों ने खूब सराहा है और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.

Advertisement

अब यातायात में नंबर वन आने की तैयारी

सोनाली सोनी का यह वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मधुर स्वर से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही हैं. उनकी इस पहल को देखकर कई लोग प्रेरित हो रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प ले रहे हैं. इंदौर ट्रैफिक पुलिस की यह पहल न केवल लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छवि को भी सकारात्मक रूप से प्रस्तुत कर रही है. सोनाली सोनी की यह पहल अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले पर कश्मीरियों ने बयां किया अपना दुख | Tourism