Indigo ने पोहा को बताया Fresh Salad, तस्वीर देख भड़के यूज़र्स, कहा- 'ऐसा करना जुर्म है भाई'

इस ट्वीट के बाद यूज़र्स में खलबली मच गई है. ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिख रहे हैं- ये तो गलत है. इसे हर जगह पोहा कहा जाता है. आप इसे सलाद कह रहे हैं. देखिए कुछ फनी ट्वीट्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फ्लाइट कंपनी इंडिगो ने इंटरनेट पर लोगों को ट्रोल करने का मौका दे दी है. दरअसल, कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि पोहा है, मगर कंपनी इसे सलाद बता रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से भड़क चुके हैं. कमेंट कर लिख रहे हैं- कुछ तो इंदौरवासियों की कद्र कर लो. वहां लोग सुबह सलाद और जलेबी खाते हैं.

देखें ट्वीट

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे पोहा को सलाद बताया जा रहा है. कंपनी अपने ट्वीट में लिखती है- सलाद को एक ही दिन में बनाया गया और परोसा गया है.

इस ट्वीट के बाद यूज़र्स में खलबली मच गई है. ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिख रहे हैं- ये तो गलत है. इसे हर जगह पोहा कहा जाता है. आप इसे सलाद कह रहे हैं. देखिए कुछ फनी ट्वीट्स.

ये पोहा है

हमलोग रोज सलाद खाते हैं, जलेबी के साथ

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: Gangsters में वाॅर, कौन 'गद्दार'? | Bharat Ki Baat Batata Hoon