VIDEO: फ्लाइट में विंडो सीट के लिए दिए थे एक्स्ट्रा पैसे, मिला ये..

Indigo Flight: सोचिए क्या हो जब आप विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट करें और आपको विंडो के बदले दीवार मिले तो क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यात्री ने पूछा- मैंने खिड़की वाली सीट के पैसे दिए.. खिड़की कहां है?

Paid For A Window Seat, Got A Wall: फ्लाइट से सफर करते समय ज्‍यादातर लोग विंडो सीट ही पसंद करते हैं, क्योंकि सफर के दौरान आसमान में बादल और शहर के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं, जिससे यात्रा और भी ज्यादा खास बन जाती है. यूं तो हवाई जहाज में सफर करने वाले लोगों की अलग-अलग पसंद होती है, कोई सोते-सोते ही पूरा समय गुजार देता है, तो कोई आसमान में बादलों को निहारते हुए. यही वजह है कि, ज्यादातर लोग विंडो सीट पसंद करते हैं, जिसके लिए वो एक्‍स्‍ट्रा पैसे भी देते हैं. हालांकि, कई बार अजीब स्थिति भी पैदा हो जाती है, जैसा कि हाल ही में वायरल एक पोस्ट में देखने को मिल रही है. सोचिए क्या हो जब आप विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट करें और आपको विंडो के बदले दीवार मिले तो क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ. 

खिड़की के बदले मिली दीवार (IndiGo viral post,)

हाल ही में IndiGo की एक फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री को विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट करने के बावजूद निराशा हाथ लगी. दरअसल, उसकी खिड़की वाली सीट में खिड़की ही नहीं थी. क्रिकेट कमेंटेटर प्रदीप मुथु ने अपने X हैंडल (@muthupradeep) पर अपनी सीट की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें खिड़की की जगह एक दीवार दिख रही है. बताया जा रहा है कि प्रदीप मुथु ने विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट किया था, फिर भी उन्हें एक दीवार के बगल में बैठाया गया. अपनी पोस्ट में एक तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Dei @IndiGo6E I paid for a window seat..where is the window?" मतलब, "अरे @IndiGo6E, मैंने खिड़की वाली सीट के पैसे दिए.. खिड़की कहां है?"

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

IndiGo का रिएक्शन (Window seat in flight)

उनके इस पोस्ट को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने सुझाव दिया कि, कुछ विमानों में उनकी बनावट के कारण खिड़की वाली सीटों में खिड़की नहीं होती. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में सुझाव दिया कि, IndiGo को इन सीटों को "दीवार वाली सीट" कहना चाहिए, ताकि यात्रियों को गुमराह न किया जाए. दूसरे यूजर ने एयरलाइन की पारदर्शिता की कमी की आलोचना की. वहीं इस पूरे मामले पर IndiGo ने ट्वीट का जवाब देते हुए, मुथु से उनकी फ्लाइट की जानकारी डायरेक्ट मैसेज के जरिए साझा करने का अनुरोध किया है, ताकि वे आगे की सहायता कर सकें.

ये भी पढ़ें:-सूर्य को अकेले निगल सकता है ये ब्लैक होल

Featured Video Of The Day
Pamban Vertical Lift Rail Sea Bridge: मछुआरों के लिए कितना फायदेमंद ये ब्रिज? | Rameswaram