यूके में रहने वाली भारतीय समुदाय की महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि महिला साड़ी पहनकर दौड़ रही है. भारत के ओडिशा की रहने वाली इस महिला का नाम मधुस्मिता जना है. ये 41 साल की हैं. इन्होंने मैनचेस्टर में आयोजित हुए मैराथन में भाग (A UK-based Odia woman made heads turn when she ran a 42.5 km marathon in Manchester) लेकर 42.5 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 50 मिनट में पूरी की. सोशल मीडिया पर लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह साड़ी संबलपुरी है. देखें तस्वीर
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला ख़ूबसूरत साड़ी पहन कर मैराथन में रेस लगा रही हैं. मधुस्मिता ने जिस साड़ी को पहन रखा है, वह अपने आप में बेहद ख़ास है. लोग इसे ओड़िया संस्कृति से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा- ये पूरे समाज के लिए गर्व की बात है.
dashman207 नाम के ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- यूके के मैनचेस्टर में रहने वाली ओड़िया समाज की महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर मैराथन में भाग लिया. ये बहुत ही सुखद पल है. पूरे समाज के लिए गर्व का पल है.
इस वीडियो को भी देखें