साड़ी पहनकर इंग्लैंड में भारतीय महिला ने लगाई 42.5 किमी की दौड़, लोगों ने कहा- गर्व है!

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला ख़ूबसूरत साड़ी पहन कर मैराथन में रेस लगा रही हैं. मधुस्मिता ने जिस साड़ी को पहन रखा है, वह अपने आप में बेहद ख़ास है. लोग इसे ओड़िया संस्कृति से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा- ये पूरे समाज के लिए गर्व की बात है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

यूके में रहने वाली भारतीय समुदाय की महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि महिला साड़ी पहनकर दौड़ रही है. भारत के ओडिशा की रहने वाली इस महिला का नाम मधुस्मिता जना है. ये 41 साल की हैं. इन्होंने मैनचेस्टर में आयोजित हुए मैराथन में भाग (A UK-based Odia woman made heads turn when she ran a 42.5 km marathon in Manchester) लेकर 42.5 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 50 मिनट में पूरी की. सोशल मीडिया पर लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह साड़ी संबलपुरी है. देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक महिला ख़ूबसूरत साड़ी पहन कर मैराथन में रेस लगा रही हैं. मधुस्मिता ने जिस साड़ी को पहन रखा है, वह अपने आप में बेहद ख़ास है. लोग इसे ओड़िया संस्कृति से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा- ये पूरे समाज के लिए गर्व की बात है.

Advertisement

dashman207 नाम के ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- यूके के मैनचेस्टर में रहने वाली ओड़िया समाज की महिला ने संबलपुरी साड़ी पहनकर मैराथन में भाग लिया. ये बहुत ही सुखद पल है. पूरे समाज के लिए गर्व का पल है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Parliament Row: Baba Saheb Ambedkar से जुड़ी इस जगह के लोगों की बात नेताओं को सुननी चाहिए