शादी में हुई अनोखी रस्म, दुल्हन के सिर पर शख्स ने तोड़े इतने सारे पापड़, लोगों ने पूछा- 'कहां होती है ऐसी रस्म', देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए शादी के नए वीडियो में जो रस्म दिखाई गई है, वो शायद ही आपने पहली देखी या सुनी होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शादी में हुई अनोखी रस्म.
नई दिल्ली:

शादियों में तरह-तरह की रस्में निभाई जाती हैं. देशभर के अलग-अलग शहरों में निभाई जाने वाली रस्में भी अलग होती हैं. इन रस्मों को लोग खूब एन्जॉय भी करते हैं. इंटरनेट पर वायरल शादी के कई दिलचस्प वीडियो (Wedding Viral Video) छाए रहते हैं, जिसमें दुल्हन-दूल्हा को कई अनोखी रस्में करते देखा जाता है. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आए नए वीडियो में जो रस्म दिखाई गई है, वो शायद ही आपने पहली देखी या सुनी होगी. 

वायरल वीडियो (Viral Video) में एक दुल्हन कुर्सी पर बैठी हुई है. महिला के सामने रखी टेबल पर कई सारे गोलगप्पे रखे हुए नजर आ रहे हैं. दुल्हन काफी खुश लग रही है. तभी दुल्हन के बराबर में खड़ा हुआ शख्स उसके सिर पर कई सारे पापड़ रखकर उन्हें तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. पापड़ तोड़ते ही पापड़ का चूरा दुल्हन पर गिर जाता है. देखने में लग रहा है कि जैसे ये उनके यहां शादी में होने वाली कोई रस्म है. सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

यहां देखें VIDEO

Advertisement


इस वीडियो को arthibalajimakeoverstyles नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर लाखों में लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement

शादी में दुल्हन के सिर पर पापड़ तोड़ने की रस्म लोगों को काफी मजेदार लग रही है. एक यूजर ने लिखा, "यह कौन सी रस्म है. बहुत अच्छी लग रही है."

Advertisement

एक अन्य यूजर ने पूछा, "कौन से राज्य में होती है यह रस्म?"

Featured Video Of The Day
Waqf के Status में कोई बदलाव नहीं, Supreme Court के आदेश पर क्या बोले Asaduddin Owaisi | BREAKING