सामने से हुए मौत के दर्शन, हाथ जोड़कर धन्यवाद करता दिखा शख्स

Indian Railways Incident Video: हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर किसी की सांसें अटक रही हैं. वीडियो में एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद, उसे जिंदा देखकर लोग इसे 'चमत्कार' मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Survives After Train Passes Over Man: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग रेलवे ट्रैक पार करते समय जल्दबाजी में खुद जाने अनजाने अपनी मौत को न्योता देते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मौत के मुंह से बाहर निकलता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर हर किसी की सांस अटक रही हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के भरथना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बाद, उसे जिंदा देखकर लोग इसे 'चमत्कार' मान रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो बीते मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि,आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी के जनरल क्लास में चढ़ने के प्रयास में भोला सिंह नाम का एक यात्री फिसल कर रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है, जिसके बाद देखते ही देखते उसके ऊपर से 17-कोच की पूरी की पूरी ट्रेन ही गुजर जाती है. इस दौरान जैसे ही ट्रेन चली जाती है, वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान उस शख्स पर होता है, जो फिसलने के कारण रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है. इस दौरान शख्स को जिंदा देखकर हर किसी कोई हैरान रह जाता है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे, वो शख्स प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच की संकरी जगह में नीचे फंसा रहता है, जिसके कारण उसकी जान बच जाती है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है. वीडियो में शख्स के शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं दिख रहे हैं. वीडियो में आगे शख्स पटरियों पर पड़े अपने बैग को उठाने के लिए आगे बढ़ता है और मौके पर मौजूद चिंतित यात्रियों को धन्यवाद देता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'भोला सिंह के रूप में पहचाना गया एक यात्री भरथना रेलवे स्टेशन (इटावा) में आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी पर चढ़ने का प्रयास करते समय ट्रैक पर गिर गया। भोला बिना किसी चोट के बच गया.' वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
 

Advertisement

* ""VIDEO: लड़की के कान को बिल समझ घुस गया सांप, चिमटे से निकालता दिखा डॉक्टर
* 'Video:''5000 चोरी की कारें, 3 पत्नियां और बेहिसाब दौलत ये है देश के सबसे बड़े चोर की लाइफस्टाइल
* "हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते गर्दा उड़ा रही थीं 'आंटी' तभी फैल गया रायता!

Advertisement

* "'कांच के ग्लास में मुंह डाल एक सांस में गट-गट पानी पी गया सांप, Video देख सिहर जाएंगे आप'

* ""कोल्हापुर में मरीज के लिए 'देवदूत' बना डॉक्टर, इस तरह मिली दूसरी जिंदगी, देखें VIDEO''

देखें वीडियो-कैमरे में कैद : नोएडा की सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने किया शख्स पर हमला

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी