कुंभ में बिछड़ा मिस्टर बीन का भाई... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी Mr Bean का Video, देखकर फैंस खा गए धोखा

मिस्टर बीन एक ब्रिटिश सिटकॉम कैरेक्टर था. अब जरा सोचिए कि अगर मिस्टर बीन का भारतीय रूप भी आपको देखने को मिले यानी देसी मिस्टर बीन हो तो कैसा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ देसी मिस्टर बीन का Video

हम सभी ने अपने बचपन में मिस्टर बीन का कॉमेडी शो तो जरूर देखा होगा. मिस्टर बीन भले इस कॉमिक शो में एक शब्द नहीं बोलते थे पर वो अपनी बॉडी लैंग्वेज और कॉमिक टाइमिंग से फैंस को जोरदार ठहाके लगवाने का दम रखते थे. मिस्टर बीन एक ब्रिटिश सिटकॉम कैरेक्टर था. अब जरा सोचिए कि अगर मिस्टर बीन का भारतीय रूप भी आपको देखने को मिले यानी देसी मिस्टर बीन हो तो कैसा होगा. जी हां, आपने बिल्कुल सही सोचा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक मिस्टर बीन की तरह ही कॉमेडी करता नजर आ रहा है.

जूनियर मिस्टर बीन का वीडियो

इस शख्स का वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं. इस कंटेंट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी जूनियर मिस्टर बीन के नाम से बनाई है. इंस्टाग्राम पर ये लड़का मिस्टर बीन की तरह ही कॉमेडी कंटेट बनाता है और इसके वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. इस लड़के के वीडियो को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये भारतीय या देसी मिस्टर बीन है. जूनियर मिस्टर बीन साल 2023 से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर फैंस को एंटरटेन कर रहा है.

वीडियो देखें- 
 

वायरल हो रहे इस वीडियो में जूनियर मिस्टर बीन मे मिस्टर बीन को कॉपी करने के लिए उन्हीं की तरह ब्राउन कलर का कोट-पैंट पहना है और ब्लैक शूज के साथ लाल टाई लगाई है. लुक के साथ ही इस कंटेट क्रिएटर ने मिस्टर बीन का अंदाज, कॉमेडी टाइमिंग और स्टाइल काफी हद तक कॉपी करने की कोशिश की है. उनकी इस छोटी-छोटी कोशिश ने फैंस को उनका और दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया रिएक्शन

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स जूनियर मिस्टर बीन की एक्टिंग और कॉमेडी की सराहना कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कुंभ मेले में बिछड़ा मिस्टर बीन का भाई. एक और यूजर ने कहा मिस्टर बीन का बेटा है शायद. एक और यूजर ने लिखा आप बिल्कुल मिस्टर बीन की तरह ही एक्टिंग कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हाफ फ्राई मिस्टर बीन. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा भारत का मिस्टर बीन. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: पिकनिक मनाने जंगल में गए थे लोग, अचानक आ गया हाथी, डर से भागे तो पीछे पड़ गया, लगा खदेड़ने और फिर...

Advertisement

ये Video भी देखें:

 

Featured Video Of The Day
Dehradun Landslide: खाई ने काटा रास्ता, 'कैद' हुए बटोली गांव के लोग, पलायन को मजबूर | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article