शादी के Pass बेच रहा है... दूल्हे ने दोस्तों से शादी में गिफ्ट लेने के बजाए की अजीबोगरीब डिमांड, सुनकर हैरान रह गए लोग

होने वाला दूल्हा अपने दोस्तों से गिफ्ट में कैश में मांग रहा है, ताकि वो अपने घर में जरूरत का सामान खरीदकर ला सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शख्स ने शादी में मेहमानों से मांगा कैश, पोस्ट वायरल

जब हम और आप किसी रिश्तेदार या दोस्त की शादी में जाते हैं, तो अपनी मनमर्जी से गिफ्ट लेकर जाते हैं. किसी भी सगे-संबंधी को गिफ्ट देना और क्या गिफ्ट करना है यह तो अपनी च्वाइस होती है, लेकिन इस सोशल मीडिया के युग में पता नहीं लोगों का दिमाग और कितना एडवांस होगा. दरअसल, एक शख्स ने बताया है कि उसके दोस्त की शादी है और उसने गिफ्ट में कुछ नहीं बल्कि यार-दोस्तों से गिफ्ट के रूप में कैश मांगा है. शख्स ने अपनी दोस्त की इस अजीबोगरीब गिफ्ट डिमांड का किस्सा अपने रेडिट पोस्ट पर शेयर किया है और साथ ही वो चैट भी शेयर की है, जिसमें उसके ग्रूम टू बी दोस्त ने ऐसा कहा है. अब इस पोस्ट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

होने वाले दूल्हे की अजीबोगरीब मांग (Indian man shares bizarre wedding gift request)

रेडिट पर वायरल इस चैट में होने वाला दूल्हा अपने दोस्त से पूछ रहा है, 'क्या तुम लोगों ने गिफ्ट का प्लान कर लिया है? मैं सोच रहा था यार कि अगर तुम गिफ्ट देने के बजाय कैश दे दो, तो हम अपने हिसाब से चीजें खरीद लेंगे'. घोड़ी चढ़ने वाले शख्स ने कहा कि पुराने तौर-तरीकों की गिफ्ट देने के बजाय ठीक होगा कि यार तुम हर एक 3100 रुपये दे दो, क्योंकि मेैं एसी खरीदूंगा, मेरे कुछ दोस्तों ने गिफ्ट के तौर पर पैसे दे दिए हैं और चार दोस्तों के पैसे आना बाकी है, एसी 42 हजार रुपये का है, हम हाल ही में शिफ्ट हुए है और पैसों की जरूरत है, इसमें एसी, डाइनिंग टेबल और घर के जरूरी सामान खरीदने हैं, अगर तुम लोगों ने अभी तक गिफ्ट नहीं खरीदा है, तो अच्छा है'.

डिमांड से शॉक्ड हुआ दोस्त  (Selling passes to his wedding)

होने वाले दूल्हे दोस्त की ये सारी बकवास जानने के बाद वह चौंक गया और कहने लगा कि क्या यह अपनी शादी के पास बेच रहा है. शख्स ने अपने दोस्त को 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये और शादी में भी नहीं गया. अब सोशल मीडिया पर लोग होने वाले दूल्हे की इस घटिया हरकत पर क्या बोल रहे हैं आइए जानते हैं. इस पर यूजर ने लिखा है, 'कोई भी ऐसा कार्यक्रम जिसमें मुझसे मेरे उपहार या योगदान के बारे में पहले से पूछा जाता है, मैं उस कार्यक्रम में कभी नहीं जाऊंगा, चाहे वह व्यक्ति कितना भी करीबी हो या कार्यक्रम कितना भी महत्वपूर्ण क्या ना हो'.
 

Friend selling passes to his wedding (atleast that is what it felt like)
byu/friedchicken2_97 inindiasocial

लोगों ने भी किया रिएक्ट (Users Reactions)
दूसरे ने लिखा, 'मुझे लगता है कि अमेरिका और अन्य देशों में "वेडिंग रजिस्ट्री" नाम की कोई चीज होती है, जहां शादी करने वाले जोड़े उन चीज़ों की सूची बनाते हैं जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं और अपने दोस्तों से उसमें योगदान देने का अनुरोध करते हैं, ऐसा लगता है कि आपका दोस्त भी कुछ ऐसा ही कर रहा है, हालांकि बहुत ही अजीब तरीके से'. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने पर 1947 का नोटिस हो रहा वायरल, दिल्ली राशन विभाग ने किया था जारी

Advertisement

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma शो में वापसी, Amitabh Bachchan, Salman Khan और AR Rahman के किस्से Ali Asgar की जुबानी
Topics mentioned in this article