ट्रक पर लकड़ी चढ़ाने के लिए मजदूरों ने किया गजब जुगाड़, वीडियो देख आप भी बोलेंगे, ये होता है Team Work

इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि असली टीम वर्क क्या होता है. कई लोग अगर मिलकर साथ करें तो बड़ा से बड़ा और मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रक पर लकड़ी चढ़ाने के लिए मजदूरों ने किया गजब जुगाड़

कोई भी बड़ा काम या फिर कोई मुश्किल काम करने के लिए हमें अपने साथ कुछ लोगों की जरूरत होती है. अगर हम चाहें कि हर काम हम अकेले ही कर सकते हैं, तो ऐसा संभव नहीं है. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ मजदूर एक साथ मिलकर बड़ी-बड़ी लकड़ियों को ट्रक पर चढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि असली टीम वर्क क्या होता है. कई लोग अगर मिलकर साथ करें तो बड़ा से बड़ा और मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से हो जाता है.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लकड़ियों को ट्रक पर चढ़ाने के लिए मजदूरों ने गजब तरीका निकाला है. जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाह क्या आइडिया है सर जी. वीडियो में आप देखिए कि मजदूरों ने लकड़ी के दो सहारे ट्रक के साथ खड़े किए, फिर उस पर भारी भरकम पेड़ की लकड़ी को रस्सी से बांधकर रखा. कुछ मजदूर ट्रक के ऊपर खड़े होकर उसे खींच रहे तो कुछ ट्रक के नीचे से जोर लगा रहे.

इस वीडियो को ट्विटर पर @THEJES_IFS18 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 6 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग इन मजदूरों के टीम वर्क के फैन हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: Portugal में बैठकर...भारत में अपराध, Himanshu Bhau की 'क्राइम फ़ाइल्स'