ठाठ हो तो ऐसी... पंजाब से UK भेजी बुलेट, भेजने में आए खर्च को जान हैरान रह गए लोग

इस पंजाबी फैमिली ने पिंड से ना केवल बुलेट बाइक बल्कि घर का यह जरूरी सामान भी मंगवाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पंजाब से UK भेजी बुलेट बाइक, खर्च आया 4.5 लाख रु

किसी ने सही ही कहा है शौक बड़ी चीज होती है और इसका जीता जागता उदाहरण हम पेश करने जा रहे हैं. दरअसल, एक इंडियन पंजाबी फैमिली ने अपने पिंड पंजाब से ब्रिटेन में बुलेट बाइक, घरेलू इस्तेमाल का सामान और फर्नीचर भेजा है, जिसमें उनका 4.5 लाख रुपये का खर्च आया है. पंजाब से यूके यह सारा सामान शिप से गया है. अब यूके से इस पंजाबी फैमिली की ठाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि यूके के वॉल्वरहैम्प्टन स्थित उनके घर पर एक ट्रक में सामान को उतारा जा रहा है. इस वीडियो को देख लोग शॉक्ड हो रहे हैं.

पंजाब से यूके पहुंची बुलेट बाइक  (Indian Punjabi family in UK)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक ट्रक पंजाबी फैमिली के घरेलू सामान से भरा पड़ा है और ट्रक का पिछला हिस्सा खोलते ही सबसे पहले बुलेट बाइक नजर आती है. वीडियो में आगे देखेंगे कि पैक किया फर्नीचर घर के सामने रखा हुआ है और पंजाबी फैमिली का नौजवान मुंडा अपनी बुलेट बाइक पर बैठा हुआ है. इस वीडियो को @ub1ub2 नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यह तो बिल्कुल बॉस वाली वाइब्स और बिहेवियर है, भाई अपने पहले घर को अपने दूसरे घर ले आया'. अब इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन आइए जानते हैं.

देखें Video:
 

लोगों ने कहा बॉस वाली वाइब्स (Indian family spends Rs 4.5 lakh to ship Royal Enfield Bullet from Punjab to UK)

इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं कल्पना कर सकता हूं कि आप अपनी बाइक पाकर कितना खुश होंगे, खासकर पिंड से आई रॉयल एनफील्ड बुलेट के साथ'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आप अनएक्सपेक्टबल लाइफस्टाइल को दूसरे देशों में क्यों ले जा रहे हैं? आप भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, लेकिन आप भारत जैसा व्यवहार नहीं कर सकते'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बॉस वाला बिहेव? यह तीसरी दुनिया के व्यवहार जैसा है, यह पंजाब नहीं बल्कि ब्रिटेन का व्यवहार है'. चौथा लिखता है, 'अगर शिपिंग सस्ती होती तो वे अपना ट्रैक्टर भी ले आते'. गौरतलब है यह सारा सामान पंजाब से यूके पहुंचने में 40 दिनों का समय लगा है. इसमें सोफा, डाइनिंग टेबल, कुर्सियां और बेड जैसी घरेलू चीजें शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय... पत्नी ने किया झूठा केस, विरोध में पति ने ससुराल के बाहर खोली चाय की दुकान

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Second Hand Cars: पुरानी गाड़ियां बैन, दूसरे राज्यों के लोग खरीद रहे हैं सस्ती Luxury Car
Topics mentioned in this article