भारतीय परंपरा में हवन को काफी पवित्र माना गया है. ऐसे में जब भारतीय लोग विदेश में भी शिफ्ट होते हैं, तो अपने हिन्दू रीति- रिवाज को फॉलो करना नहीं भूलते हैं, लेकिन कई बार उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है. दरअसल, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिका के टेक्सास में एक हिंदू पूजा के दौरान एक घर में अग्निशमन कर्मी पहुंच गए और वहां पर अग्नि सुरक्षा पर चर्चा शुरू हो गई.
पूजा के दौरान पहुंचे अग्निशमन कर्मी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, "सांस्कृतिक गलतफहमी", हिंदू पूजा कोई फायर इमरजेंसी नहीं है". सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस क्लिप में एक भारतीय परिवार के घर के बाहर एक दमकल गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है, जहां गृह प्रवेश समारोह के तहत हवन (अग्नि अनुष्ठान) चल रहा था.
बता दें, "टेक्सास में भारतीयों का एक परिवार पूजा कर रहा था, जिसके हवन भी हो रहा था, लेकिन पड़ोसियों ने अग्निशमन दल (fire fighters) को बुला लिया." जिसके बाद देखा जा सकता है कि अग्निशमन कर्मी भारतीयों से बात करते हैं और पूछते हैं कि आखिर यहां क्या चल रहा है.
देखें Video:
वीडियो देख लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने घर पर पूजा करने वाले भारतीय परिवार की आलोचना की, तो कुछ ने उनके धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने के अधिकार का बचाव किया.
एक यूजर ने लिखा, "विदेशों में ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि यहां घर सूखी लकड़ी की दीवारों से बने होते हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं और इसे कभी भी सांस्कृतिक प्रथा के रूप में स्वीकार नहीं करूंगा".
एक अन्य ने यूजर ने लिखा, "आपको उस देश के नियमों का पालन करना होगा जिसमें आप रहते हैं. वे हमारे धर्म का पालन नहीं करते, इसलिए वे इसे समझ नहीं पाएंगे. उन्हें अग्निशमन विभाग से हवन करने की अनुमति लेनी चाहिए थी."
तीसरे यूजर ने कहा, "अचानक से विदेशों में रहने वाले सभी भारतीय बहुत धार्मिक हो गए हैं और न केवल अपने घरों में, बल्कि सड़कों पर भी शोर-शराबे के बीच अपनी संस्कृति का पालन करना चाहते हैं. अगर आप वहां यानी विदेशों के नियमों का पालन नहीं कर सकते, तो भारत लौट आएं".
एक अन्य ने लिखा, "अगर वे बस गए हैं और नागरिकता प्राप्त कर ली है, तो वे अपने नए देश के कानूनों के अनुकूल क्यों नहीं ढल सकते? अलग-अलग देशों के अलग-अलग नियम होते हैं. आइए उस जमीन का सम्मान करें जिसे हम अपना घर कहते हैं."
एक यूजर ने बचाव करते हुए लिखा, परिवार को गाली देने वाले सभी लोगों को बुनियादी बातें सीखने की जरूरत है. इन लोगों ने किसी को चोट नहीं पहुंचाई या ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों या संपत्ति को नुकसान पहुंचे. वे साधारण पूजा कर रहे थे".
ये भी पढ़ें: इतनी दूर नौकरी क्यों ली ? ऑटो ड्राइवर ने किया परेशान, बीच रास्ते में उतारकर की बहस, महिला ने सुनाई आपबीती